दीव, 18 मई (भाषा) खेलो इंडिया पहल के अंतर्गत सोमवार से भारत के समुद्र तटों तक पहले खेलो इंडिया ‘बीच गेम्स’ की शुरुआत होगी जिसमें देश भर से 1000 से अधिक एथलीट हिस्सा लेंगे।
खिलाड़ी छह दिनों तक छह पदक स्पर्धाओं और दो प्रदर्शनी खेलों में हिस्सा लेंगे। इन खेलों का समापन शनिवार को होगा।
पदक स्पर्धाओं में बीच सॉकर, बीच वॉलीबॉल, बीच कबड्डी, बीच सेपक टकरा, पेनकाक सिलाट और ‘ओपन वाटर’ तैराकी शामिल होगी।
प्रदर्शनी खेलों में मलखंब और ‘टग ऑफ वॉर’ (रस्साकशी) शामिल होंगे।
भाषा नमिता
नमिता
(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)