आउट होने पर नाराजगी जताने पर कोहली को फटकार

आउट होने पर नाराजगी जताने पर कोहली को फटकार

  •  
  • Publish Date - April 15, 2021 / 04:53 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:25 PM IST

चेन्नई , 15 अप्रैल ( भाषा ) रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर के कप्तान विराट कोहली को सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ आईपीएल के मैच में आउट होने पर गुस्से में कुर्सी को लात मारने के कारण आईपीएल की आचार संहिता के उल्लंघन को लेकर फटकार लगाई गई ।

कोहली ने 29 गेंद में 33 रन बनाये हालांकि वह अपने चिर परिचित फॉर्म में नहीं दिखे । उनकी टीम ने छह रन से मैच जीता ।

आईपीएल ने एक बयान में कहा ,‘‘ कोहली ने आईपीएल की आचार संहिता की धारा 2.2 के तहत लेवल एक का अपराध स्वीकार किया है ।इसके लिये मैच रैफरी का फैसला अंतिम और सर्वमान्य होता है।’’

इस मैच में मैच रैफरी वी नारायण कुट्टी थे जबकि नितिन मेनन और उल्हास गंधे मैदानी अंपायर थे ।

कोहली को जैसन होल्डर ने शॉर्ट गेंद पर डीप में विजय शंकर के हाथों लपकवाया । इसके बाद टीवी रिप्ले में दिखाया गया कि कोहली हताशा में डगआउट में कुर्सी को पैर से मार रहे थे ।

भाषा

मोना

मोना