पारिवारिक इमरजेंसी के कारण कोहली भारत लौटे, गायकवाड़ टेस्ट श्रृंखला से बाहर
पारिवारिक इमरजेंसी के कारण कोहली भारत लौटे, गायकवाड़ टेस्ट श्रृंखला से बाहर
सेंचुरियन, 22 दिसंबर ( भाषा ) विराट कोहली पारिवारिक इमरजेंसी के कारण भारत लौट गए हैं लेकिन दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ 26 दिसंबर से शुरू हो रहे पहले टेस्ट से पूर्व उनके लौट आने की उम्मीद है ।
कोहली दो टेस्ट मैचों की श्रृंखला के लिये दक्षिण अफ्रीका गए थे ।
बीसीसीआई के एक सूत्र ने शुक्रवार को पीटीआई को बताया ,‘‘ विराट कोहली पारिवारिक इमरजेंसी के कारण भारत लौट गए हें लेकिन पहले टेस्ट से पूर्व लौट आयेंगे ।’’
भारतीय बल्लेबाज रूतुराज गायकवाड़ भी ऊंगली में फ्रेक्चर के कारण दो टेस्ट मैचों की श्रृंखला नहीं खेल सकेंगे ।
सूत्र ने कहा ,‘‘ रूतुराज गायकवाड़ ऊंगली में फ्रेक्चर के कारण दो टेस्ट मैचों की श्रृंखला से बाहर हैं ।’’
गायकवाड़ को दूसरे वनडे में एक कैच लपकने के दौरान ऊंगली में चोट लगी थी ।
भाषा मोना
मोना

Facebook



