कोहली को चुकता करने के लिए बेहद साहसी व्यक्ति की जरूरत पड़ेगी : फिंच

कोहली को चुकता करने के लिए बेहद साहसी व्यक्ति की जरूरत पड़ेगी : फिंच

कोहली को चुकता करने के लिए बेहद साहसी व्यक्ति की जरूरत पड़ेगी : फिंच
Modified Date: November 29, 2022 / 08:09 pm IST
Published Date: September 19, 2022 2:40 pm IST

मोहाली, 19 सितंबर (भाषा) आस्ट्रेलिया के कप्तान आरोन फिंच ने सोमवार को कहा कि विराट कोहली को चुकता करने के लिए किसी बेहद साहसी व्यक्ति की जरूरत पड़ेगी और भारत के पूर्व कप्तान ने पिछले 15 वर्षों जो कुछ हासिल किया उसे देखते हुए उन्हें चुका हुआ कहना ‘हास्यास्पद’ होगा।

कोहली ने इस महीने के शुरू में एशिया कप में फॉर्म में वापसी की थी और अपना 71वां अंतरराष्ट्रीय शतक जड़ा था। यह उनका नवंबर 2019 के बाद पहला शतक भी था।

फिंच ने भारत के खिलाफ टी20 श्रृंखला की पूर्व संध्या पर कहा, ‘‘विराट कोहली को चुकता करने के लिए किसी साहसी व्यक्ति की जरूरत पड़ेगी। पिछले 15 वर्षों में उन्होंने दिखाया है कि वह सर्वकालिक महान खिलाड़ियों में एक हैं।’’

 ⁠

उन्होंने कहा, ‘‘विशेषकर टी20 क्रिकेट में वह ऐसे खिलाड़ी हैं जिन्होंने अपने खेल को नयी ऊंचाइयों तक पहुंचाया है और जब आपको उनका सामना करना होता है तो आप अपनी सर्वश्रेष्ठ तैयारी करते हैं।’’

फिंच ने वर्चुअल संवाददाता सम्मेलन में कहा, ‘‘वह लाजवाब हैं और उन्होंने 71 अंतरराष्ट्रीय शतक जमाए हैं। यह हास्यास्पद है।’’

फिंच ने खराब फॉर्म के कारण हाल में वनडे क्रिकेट से संन्यास ले लिया था और इस श्रृंखला में सभी की निगाहें उन पर टिकी रहेंगी।

उन्होंने कहा, ‘‘एक समय के बाद आप आलोचनाओं के आदी हो जाते हैं लेकिन टी20 क्रिकेट में मुझे लगता है कि मैं वास्तव में अच्छा खेल रहा हूं। मुझे लगता है कि अगर आप वनडे और टी20 की फॉर्म को अलग करते हैं तो वे पूरी तरह से भिन्न हैं। वे खेल के दो भिन्न प्रारूप हैं।’’

आस्ट्रेलिया अगले महीने स्वदेश में होने वाले विश्व कप को ध्यान में रखकर इस श्रृंखला में उतरेगा। वहां परिस्थितियां पूरी तरह से भिन्न होंगी। आस्ट्रेलिया विश्व कप में मौजूदा चैंपियन के रूप में उतरेगा।

फिंच ने कहा, ‘‘हम जो भी फैसला करेंगे हमारी एक नजर विश्व कप पर होगी। हमने कल यहां विकेट देखा था और ऐसा लग रहा था कि उसमें थोड़ी घास है।’’

उन्होंने कहा, ‘‘मोहाली में हम जानते हैं कि गेंद स्विंग कर सकती है, इसलिए मुझे लगता है कि अपने फोकस के मामले में हम अधिक संकीर्ण नहीं होंगे।’’

भाषा पंत नमिता

नमिता


लेखक के बारे में