ईस्टबॉर्न, 24 जून (एपी) दो बार की विंबलडन चैंपियन पेत्रा क्वितोवा ने शुक्रवार को ईस्टबॉर्न में बीट्रीज हदाद मैया को 7-6, 6-4 से हराकर चार साल में अपने पहले ग्रास-कोर्ट फाइनल में जगह पक्की की।
फाइनल में क्वितोवा का सामना मौजूदा चैंपियन येलेना ओस्टापेंको से होगा। आठवीं वरीयता प्राप्त लातविया की इस खिलाड़ी ने दूसरे सेमीफाइनल मैच में 12वीं वरीयता प्राप्त केमिला जॉर्जी को 6-2, 6-2 से हराया।
हदद मैया ने इस मुकाबले से पहले पिछले दो सप्ताह में नॉटिंघम और बर्मिंघम में लगातार दो एकल खिताब सहित घास पर लगातार 12 मैच जीते थे।
चौदहवीं वरीयता प्राप्त क्वितोवा 2022 के अपने पहले फाइनल और 2018 में बर्मिंघम के बाद पहले ग्रास-कोर्ट फाइनल में पहुंची।
पुरुषों के सेमीफाइनल में, गत चैंपियन एलेक्स डी मिनौर का सामना तीसरी वरीयता प्राप्त टेलर फ्रिट्ज से होगा। ब्रिटिश वाइल्ड कार्ड एंट्री जैक ड्रेपर का सामना मैक्सिम क्रेसी से भिड़ेंगे।
एपी आनन्द नमिता
नमिता
(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
झूलन की वनडे टीम में वापसी, किरण नवगीरे टी20 टीम…
11 hours agoदक्षिण अफ्रीका ने इंग्लैंड को पारी के अंतर से हराया
12 hours agoखबर भारत महिला टीम दो
12 hours ago