बीएलएम मुहिम पर आस्ट्रेलियाई क्रिकेटरों में अधिक संवाद नहीं होने का लैंगर को खेद

बीएलएम मुहिम पर आस्ट्रेलियाई क्रिकेटरों में अधिक संवाद नहीं होने का लैंगर को खेद

  •  
  • Publish Date - September 15, 2020 / 10:14 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 07:54 PM IST

मैनचेस्टर, 15 सितंबर (एपी ) आस्ट्रेलियाई क्रिकेट टीम के कोच जस्टिन लैंगर को खेद है कि ‘ब्लैक लाइव्स मैटर’ मुहिम के तहत इंग्लैंड दौरे पर मैच से पहले घुटने के बल बैठकर विरोध जताने को लेकर टीम में ज्यादा बात नहीं हुई ।

इंग्लैंड और वेस्टइंडीज के क्रिकेटरों ने जुलाई में तीन टेस्ट मैचों की श्रृंखला के हर मैच से पहले ऐसा किया था लेकिन आस्ट्रेलियाई टीम के दौरे पर यह नहीं देखने को मिला ।

आस्ट्रेलियाई कप्तान आरोन फिंच ने पहले कहा था कि इंग्लैंड के कप्तान इयोन मोर्गन से बात करने के बाद उन्होंने ऐसा नहीं करने का फैसला किया क्योंकि उन्हें लगता है कि विरोध करने से अहम जागरूकता पैदा करना है ।

इस बारे में पूछने पर लैंगर ने स्वीकार किया कि खिलाड़ियों को इस मसले पर ज्यादा बात करनी चाहिये थी ।

उन्होंने कहा ,‘‘मुझे लगता है कि हमें इस पर ज्यादा बात करनी चाहिये थी । इतना कुछ हो रहा था और हमें इस पर जरूर और बात करने की जरूरत थी । ’’

एपी

मोना सुधीर

सुधीर