बारिश से प्रभावित हुआ तीसरे दिन का खेल, ऑस्ट्रेलिया अब भी 386 रन पीछे

बारिश से प्रभावित हुआ तीसरे दिन का खेल, ऑस्ट्रेलिया अब भी 386 रन पीछे

  •  
  • Publish Date - January 5, 2019 / 12:26 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 07:51 PM IST

सिडनी। भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच सिडनी क्रिकेट ग्राउंड में खेले जा रहे चौथे और अंतिम टेस्ट के तीसरे दिन का खेल शनिवार को बारिश और खराब मौसम की वजह से बाधित रहा, जिसे बाद में रद्द कर दिया गया। पहली पारी में भारत के 622 रनों के जवाब में तीसरे दिन ऑस्ट्रेलियाई टीम ने 24/0 से आगे खेलना शुरु किया था। तीसरे दिन का खेल खत्म होने से पहले ऑस्ट्रेलियाई टीम ने 6 विकेट खोकर 236 रन बना लिए हैं। ऑस्ट्रेलिया अब भी भारत से 386 रन पीछे है।

भारतीय टीम के लिए अब तक इस मैच में कुलदीप यादव सबसे सफल गेंदबाज़ साबित हुए हैं। उन्होंने 24 ओवरों में 6 मेडन ओवर किए जिसमें उन्हें 3 विकेट लेने में सफलता मिली। वहीं जडेजा ने 2 और शमी ने एक विकेट अपने खाते में जोड़े। ऑस्ट्रेलिया के बल्लेबाजों की बात की जाए तो मार्कस हैरिस ने अब तक सबसे ज्यादा रन बनाए हैं, वे 120 गेंदों में 65.83 की स्ट्राइक रेट से 79 रन बनाकर रविंद्र जडेजा की गेंद पर अपना विकेट गंवा बैठे। दिन का खेल खत्म होने तक हैंड्सकॉम्ब 28 और पैट कमिंस 25 रन बना कर क्रीज पर थे।

यह भी पढ़ें : पीएम मोदी ने बोला हमला, कहा- समझ नहीं आता कांग्रेस ने सरकार चलाई या मिशेल मामा का दरबार 

बता दें कि भारत ने ऑस्ट्रेलिया में खेली जा रही चार टेस्ट मैचों की सीरिज में 2-1 से बढ़त बना रखी है। भारत इस अंतिम टेस्ट मैच को जीतने या दूर करने में सफल होता है तो 71 साल बाद भारत ऑस्ट्रेलिया में सीरिज जीतने में कामयाब हो जाएगा।