ली, पार्थिव, दिलशान, स्वान टेक्सास में लीजेंड्स इंटरकॉन्टिनेंटल टी20 लीग में खेलेंगे

ली, पार्थिव, दिलशान, स्वान टेक्सास में लीजेंड्स इंटरकॉन्टिनेंटल टी20 लीग में खेलेंगे

  •  
  • Publish Date - May 23, 2024 / 04:24 PM IST,
    Updated On - May 23, 2024 / 04:24 PM IST

नयी दिल्ली, 23 मई (भाषा) ऑस्ट्रेलिया के तेज गेंदबाज ब्रेट ली, इंग्लैंड के पूर्व स्पिनर ग्रीम स्वान, श्रीलंका के आक्रामक बल्लेबाज तिलकरत्ने दिलशान और भारतीय विकेटकीपर पार्थिव पटेल दुनिया के पूर्व दिग्गजों के साथ सात टीमों की लीजेंड्स इंटरकॉन्टिनेंटल टी20 (एलआईटी-20) लीग में खेलते दिखेंगे।

इस लीग का आयोजन टेक्सास के मूसा स्टेडियम में 16 से 28 अगस्त तक होगा।

अमेरिका स्थित यूएसए स्थित ब्रोसिड स्पोर्ट्स एलएलसी ने गुरुवार को ली, स्वान, दिलशान और पार्थिव की उपस्थिति में लीग की घोषणा की।

इस लीग खिताब के लिए इंडो किंग्स, एशियन एवेंजर्स, यूरो रेंजर्स, अमेरिकन मावेरिक्स, ट्रांस-तस्मान टाइटन्स, अफ्रीकन लायंस और कैरेबियन वाइकिंग्स के बीच मुकाबला होगाएलआईटी-20 एकल राउंड-रॉबिन प्रारूप में खेला जाएगा, जिसमें लीग चरण के आखिर में शीर्ष चार टीमें नॉकआउट चरण में आगे बढ़ेंगी।

इस दौरान कुल 24 मैच खेले जायेंगे जिसमें लीग चरण में रोजाना दो मैचों का आयोजन होगा। सेमीफाइनल 27 अगस्त जबकि फाइनल 28 अगस्त को खेला जायेगा।

इस मौके पर पार्थिव ने कहा, ‘‘ जब भी खेलने का मौका मिलता है तो यह काफी रोमांचक होता है। किसी भी खिलाड़ी के लिए मैदान में रहने से बेहतर कुछ भी नहीं होता है। अपने समय के खिलाड़ियों के साथ फिर से खेलना शानदार होगा।’’

दिलशान ने कहा, ‘‘ इस तरह की लीग से हम बीते दिनों की याद को ताजा करते हैं और इस खेल के प्रशंसक भी हमें खेलते हुए देखना चाहते हैं। ’’

ब्रेट ली ने कहा, ‘‘ मेरे लिए यह खेल के साथ अपने पुराने साथियों के साथ मिलने का मौका होगा जिनके खिलाफ और जिनके साथ हम खेले हैं। मैदान के अंदर हमारे बीच प्रतिस्पर्धा होती है लेकिन बाहर हम सभी एक दूसरे के दोस्त हैं। इस लीग में कुछ कमाल के खिलाड़ी खेलेंगे।’’

भाषा आनन्द नमिता

नमिता