महान फुटबॉलर पेले सर्जरी के बाद अब भी आईसीयू में

महान फुटबॉलर पेले सर्जरी के बाद अब भी आईसीयू में

  •  
  • Publish Date - September 11, 2021 / 01:25 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:52 PM IST

साओ पाउलो, 11 सितंबर (एपी) महान फुटबॉल खिलाड़ी पेले अब भी आईसीयू में हैं जिनकी पेट के ट्यूमर (गांठ) को निकालने के लिये सर्जरी की गयी थी।

साओ पाउलो में अलबर्ट आइंस्टीन अस्पताल ने एक बयान में कहा कि 80 वर्षीय एडसन अरांतेस डो नासिमेंटो (पेले) सर्जरी के बाद अच्छी तरह उबर रहे हैं, हालांकि उन्हें अब भी आईसीयू में ही रखा हुआ है।

अस्पताल ने कहा कि पेले बातचीत कर रहे हैं और उनका रक्तचाप और अन्य चीजें सामान्य हैं।

ब्राजील के तीन बार के विश्व चैम्पियन ने अपने इंस्टाग्राम में यह भी कहा कि ‘‘हर दिन मैं थोड़ा बेहतर महसूस कर रहा हूं। ’’

वह अगस्त में नियमित जांच के लिये अस्पताल गए थे जब इस कोलोन ट्यूमर (पेट के दाहिने हिस्से में बनी गांठ) का पता चला।

तीन विश्व कप जीतने वाले एकमात्र पुरूष खिलाड़ी पेले के कूल्हे का 2012 में प्रत्यारोपण किया गया था जिसके बाद से उन्हें चलने फिरने में दिक्कत है। वह वॉकर या व्हीलचेयर की सहायता लेते हैं। हाल ही में उन्हें किडनी से जुड़ी समस्यायें भी आई थी।

एपी नमिता आनन्द

आनन्द