राष्टूमंडल खेलों में भारत के पदक विजेताओं की सूची |

राष्टूमंडल खेलों में भारत के पदक विजेताओं की सूची

राष्टूमंडल खेलों में भारत के पदक विजेताओं की सूची

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:50 PM IST, Published Date : August 8, 2022/9:51 pm IST

बर्मिंघम, आठ अगस्त ( भाषा ) भारत के 210 सदस्यीय दल ने 22 स्वर्ण, 16 रजत और 23 कांस्य समेत बर्मिंघम राष्ट्रमंडल खेलो में 61 पदक जीते जिनमें एथलेटिक्स से लेकर रैकेट खेल, क्रिकेट से लेकर हॉकी, मुक्केबाजी से लेकर कुश्ती तक के पदक शामिल हैं ।

भारतीय स्वर्ण पदक विजेताओं की सूची :

अचिंता शेउली ( भारोत्तोलन ) : स्वर्ण

जेरेमी लालरिनुंगा (भारोत्तोलन) : स्वर्ण

मीराबाई चानू ( भारोत्तोलन ) : स्वर्ण

रूपा रानी टिर्की, लवली चौबे, नयनमोनी सैकिया , पिंकी सिंह ( लॉन बॉल्स ) : स्वर्ण

बजरंग पूनिया ( कुश्ती) : स्वर्ण

साक्षी मलिक ( कुश्ती) : स्वर्ण

दीपक पूनिया ( कुश्ती) : स्वर्ण

रवि कुमार दहिया ( कुश्ती) : स्वर्ण

विनेश फोगाट ( कुश्ती ): स्वर्ण

नवीन मलिक ( कुश्ती) : स्वर्ण

निकहत जरीन ( मुक्केबाजी ) : स्वर्ण

अमित पंघाल ( मुक्केबाजी ) : स्वर्ण

नीतू गंघास ( मुक्केबाजी ) : स्वर्ण

सुधीर ( पावर लिफ्टिंग ) : स्वर्ण

पी वी सिंधू ( बैडमिंटन ) : स्वर्ण

लक्ष्य सेन ( बैडमिंटन ) : स्वर्ण

चिराग शेट्टी . सात्विक साइराज रंकीरेड्डी ( बैडमिंटन ) : स्वर्ण

अचंता शरत कमल (टेबल टेनिस ) : स्वर्ण

शरत कमल . श्रीजा अकुला ( टेबल टेनिस ) : स्वर्ण

हरमीत देसाई , सानिया शेट्टी, शरत कमल, जी साथियान ( टेबल टेनिस ) : स्वर्ण

भाविना पटेल ( पैरा टेबल टेनिस ) : स्वर्ण

एल्डोस पॉल ( त्रिकूद ) : स्वर्ण

भाषा मोना आनन्द

आनन्द

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

Flowers