लंबी कूद के खिलाड़ी श्रीशंकर डायमंड लीग में पदार्पण पर छठे स्थान पर |

लंबी कूद के खिलाड़ी श्रीशंकर डायमंड लीग में पदार्पण पर छठे स्थान पर

लंबी कूद के खिलाड़ी श्रीशंकर डायमंड लीग में पदार्पण पर छठे स्थान पर

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 07:53 PM IST, Published Date : August 11, 2022/1:36 pm IST

मोनाको, 11 अगस्त ( भाषा ) राष्ट्रमंडल खेलों के रजत पदक विजेता लंबी कूद के खिलाड़ी मुरली श्रीशंकर डायमंड लीग में पदार्पण के साथ 7 . 94 मीटर की कूद के साथ छठे स्थान पर रहे ।

बर्मिंघम राष्ट्रमंडल खेलों में ऐतिहासिक रजत पदक जीतने के छह दिन बाद श्रीशंकर ने डायमंड लीग में पदार्पण किया लेकिन अच्छी लय में नहीं दिखे । यहां का मौसम भी लंबी कूद के अनुकूल नहीं था ।

श्रीशंकर ने राष्ट्रमंडल खेलों में 8 . 08 मीटर के साथ रजत पदक जीता था । उनका सत्र का और सर्वश्रेष्ठ व्यक्तिगत प्रदर्शन 8 . 36 मीटर रहा है ।

वह अमेरिका के यूजीन में हुई विश्व चैम्पियनशिप में सातवें स्थान पर रहे थे ।

तोक्यो ओलंपिक के कांस्य पदक विजेता क्यूबा के मेकेल मास्सो ने 8 . 35 मीटर के साथ जीत दर्ज की । ओलंपिक चैम्पियन यूनान के एम तेंटोग्लू दूसरे और अमेरिका के मार्किस डेंडी तीसरे स्थान पर रहे ।

भाषा

मोना

मोना

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)