माहेश्वरी ने महिलाओं की ओलंपिक क्वालीफिकेशन स्कीट प्रतियोगिता में अच्छा प्रदर्शन किया
माहेश्वरी ने महिलाओं की ओलंपिक क्वालीफिकेशन स्कीट प्रतियोगिता में अच्छा प्रदर्शन किया
नयी दिल्ली, 27 अप्रैल (भाषा) भारत की माहेश्वरी चौहान दोहा में शॉटगन निशानेबाजों के लिए आईएसएसएफ ओलंपिक क्वालीफिकेशन चैंपियनशिप में महिलाओं की स्कीट प्रतियोगिता में शनिवार को 25 के दो शानदार दौर के बाद शीर्ष पर है।
शीर्ष छह निशानेबाज रविवार को फाइनल के लिए क्वालीफाई करेंगे। अभी एक और दौर का क्वालीफिकेशन बाकी है।
इस आयोजन से भारतीय निशानेबाजों के पास पेरिस ओलंपिक का दो कोटा हासिल करने का मौका है।
माहेश्वरी दो दिवसीय स्पर्धा के पहले दिन 98 का स्कोर किया। वह तीन अन्य निशानेबाजों से एक अंक आगे है। इसमें चिली की फ्रांसिस्का चाडिड (पहले से ही एक कोटा विजेता), कजाकिस्तान की असेम ओरिनबे और स्वीडन की विक्टोरिया लार्सन शामिल है।
अन्य भारतीय निशानेबाजों में अरीबा खान (92) और गनेमत सेखों (91) क्रमशः 25वें और 32वें स्थान पर है।
पुरुषों की स्कीट में चौथा राउंड अभी भी जारी था और अंगद बाजवा 93 के स्कोर के साथ 78वें स्थान पर हैं।
मैराज अहमद खान और शीराज शेख का दिन का खेल अभी पूरा नहीं हुआ था।
भारत ने अब तक पुरुष और महिला स्कीट में पेरिस ओलंपिक के लिए एक-एक कोटा हासिल किया है।
भाषा आनन्द
आनन्द

Facebook



