सेविला के खिलाफ हार के बाद मालोर्का की मुश्किलें बढ़ी

सेविला के खिलाफ हार के बाद मालोर्का की मुश्किलें बढ़ी

  •  
  • Publish Date - April 23, 2024 / 04:50 PM IST,
    Updated On - April 23, 2024 / 04:50 PM IST

सेविले (स्पेन), 23 अप्रैल (एपी) सेविला के खिलाफ स्पेनिश लीग में सोमवार को 1-2 की हार के बाद मालोर्का की मुश्किलें बढ़ गई हैं और टीम पर निचली लीग में खिसकने का खतरा (रेलीगेशन) मंडरा रहा है।

लीग तालिका की निचली तीन टीम रेलीगेशन का सामना करेंगी और मालोर्का अभी सेल्टा विगो के साथ संयुक्त रूप से निचली चौथी टीम है। दोनों टीमों के नीचे से तीसरे स्थान पर चल रहे केडिज से छह अंक अधिक हैं जबकि चार दौर खेले जाने बाकी हैं।

मालोर्का को रविवार को केडिज का सामना करना है।

इस जीत से सेविला की टीम 37 अंक के साथ 12वें स्थान पर पहुंच गई है और उसका एक और साल शीर्ष लीग ला लीगा में खेलना लगभग तय हो गया है।

मालोर्का की टीम सेविला के खिलाफ पहले हाफ में हावी रही लेकिन मेजबान टीम ने दूसरे हाफ में यूसेफ एन नेसरी के हेडर से दागे गोल से बढ़त बनाई और 15 मिनट बाद इसाक रोमेरो ने स्कोर 2-0 कर दिया।

स्थानापन्न खिलाड़ी एब्डोन प्रेट्स ने मालोर्का के लिए इंजरी टाइम में गोल किया लेकिन यह नाकाफी था।

भाषा सुधीर आनन्द

आनन्द