मैनचेस्टर यूनाईटेड की खिताब की उम्मीदों को लगा झटका

मैनचेस्टर यूनाईटेड की खिताब की उम्मीदों को लगा झटका

  •  
  • Publish Date - February 15, 2021 / 05:35 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:43 PM IST

लंदन, 15 फरवरी (एपी) मैनचेस्टर यूनाईटेड ने वेस्ट ब्रूम के खिलाफ 1-1 से ड्रा खेला जिससे उसकी इंग्लिश प्रीमियर लीग (ईपीएल) फुटबॉल टूर्नामेंट में खिताब की उम्मीदों को झटका लगा है।

यूनाईटेड की टीम 19 दिन पहले तालिका में शीर्ष पर थी लेकिन अब वह चोटी पर काबिज मैनचेस्टर सिटी से सात अंक पीछे हो गयी है। सिटी के 23 मैचों में 53 जबकि दूसरे नंबर पर चल रहे यूनाईटेड के 24 मैचों में 46 अंक हैं।

मबाये डियांगे ने 80वें सेकेंड में गोल करके वेस्ट ब्रूम को आगे कर दिया था। यूनाईटेड की तरफ से ब्रूनो फर्नाडिस ने बराबरी का गोल किया।

इस बीच आर्सनल ने कप्तान पियरे एमरिक औबामेयांग की हैट्रिक की मदद से लीड्स को 4-2 से हराया। एक अन्य मैच में फुल्हम ने जोस माजा के दो गोल से एवर्टन को 2-0 से हराकर पिछले 12 मैचों में अपनी पहली जीत दर्ज की। वॉल्व्स ने साउथम्पटन को 2-1 से पराजित किया।

एपी

पंत

पंत