डब्ल्यूबीबीएल में गत चैंपियन सिडनी थंडर की ओर से खेलेंगी मंधाना और दीप्ति |

डब्ल्यूबीबीएल में गत चैंपियन सिडनी थंडर की ओर से खेलेंगी मंधाना और दीप्ति

डब्ल्यूबीबीएल में गत चैंपियन सिडनी थंडर की ओर से खेलेंगी मंधाना और दीप्ति

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:06 PM IST, Published Date : September 26, 2021/12:08 pm IST

सिडनी, 26 सितंबर (भाषा) भारतीय महिला क्रिकेटर स्मृति मंधाना और दीप्ति शर्मा अगले महीने शुरू हो रहे महिला बिग बैश लीग (डब्ल्यूबीबीएल) के सातवें टूर्नामेंट में गत चैंपियन सिडनी थंडर की ओर से खेलेंगी।

ये दोनों अभी भारतीय टीम के मौजूदा दौरे पर आस्ट्रेलिया में ही हैं और 14 अक्टूबर से शुरू हो रही फ्रेंचाइजी लीग के लिए वहीं रुकेंगी।

बायें हाथ की सलामी बल्लेबाज मंधाना का आस्ट्रेलिया में रिकॉर्ड काफी अच्छा है और उन्होंने शुक्रवार को मैकॉय में मेजबान टीम के खिलाफ 94 गेंद में 86 रन की पारी खेली।

पच्चीस साल की मंधाना इससे पहले डब्ल्यूबीबीएल में होबार्ट हरिकेंस और ब्रिसबेन हीट की ओर से खेल चुकी हैं जबकि आलराउंडर दीप्ति पहली बार इस टूर्नामेंट का हिस्सा बनी हैं।

सिडनी थंडर के कोच ट्रेवर ग्रिफिन ने रविवार को कहा कि भारतीय खिलाड़ियों के जुड़ने से खिताब की रक्षा के लिए उतरने वाली उनकी टीम मजबूत होगी।

भाषा सुधीर आनन्द

आनन्द

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)