मनिंदर सिंह, एस एस दास ने सीनियर चयन समिति के लिये आवेदन किया

मनिंदर सिंह, एस एस दास ने सीनियर चयन समिति के लिये आवेदन किया

  •  
  • Publish Date - November 28, 2022 / 09:30 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:50 PM IST

नयी दिल्ली, 28 नवंबर ( भाषा ) बायें हाथ के पूर्व स्पिनर मनिंदर सिंह, सलामी बल्लेबाज शिव सुंदर दास ने भारतीय क्रिकेट बोर्ड के सीनियर चयनकर्ताओं के पद के लिये आवेदन किया है जिन्हें भारत के लिये 20 से अधिक टेस्ट खेलने का अनुभव है ।

यह पुष्टि नहीं हो सकी है कि पूर्व तेज गेंदबाज अजित अगरकर ने आवेदन किया है या नहीं । कइयों का मानना है कि अगरकर अगर आवेदन करते हैं तो उनका चयन समिति का अध्यक्ष बनना तय है ।

मुंबई की सीनियर टीम की चयन समिति के मौजूदा प्रमुख सलिल अंकोला, पूर्व विकेटकीपर समीर दिघे और पूर्व बल्लेबाज विनोद कांबली ने मुंबई से आवेदन किया है ।

नयी चयन समिति के लिये आवेदन की आखिरी तारीख सोमवार को शाम छह बजे तक थी । समझा जाता है कि 50 से अधिक लोगों ने आवेदन किया है । इनमें से सर्वाधिक टेस्ट मनिंदर सिंह ( 35 टेस्ट ) और दास ( 21 टेस्ट ) ने खेले हैं ।

मनिंदर ने 2021 में भी आवेदन किया था और इंटरव्यू राउंड में क्वालीफाई करने के बावजूद उनका चयन नहीं हुआ था ।

उत्तर क्षेत्र से मनिंदर, अतुल वासन, निखिल चोपड़ा, अजय रात्रा और रीतिंदर सिंह सोढी ने आवेदन किया है । पूर्वी क्षेत्र से दास, प्रभंजन मलिक, रश्मि रंजन परीदा , शुभमय दास और सौराशीष लाहिड़ी ने आवेदन किया है ।

मध्य क्षेत्र से अमय खुरासिया और ज्ञानेंद्र पांडे ने आवेदन किया है ।

भाषा मोना सुधीर

सुधीर