सीनियर महिला राष्ट्रीय फुटबॉल चैम्पियनशिप में मणिपुर का सामना रेलवे से |

सीनियर महिला राष्ट्रीय फुटबॉल चैम्पियनशिप में मणिपुर का सामना रेलवे से

सीनियर महिला राष्ट्रीय फुटबॉल चैम्पियनशिप में मणिपुर का सामना रेलवे से

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:27 PM IST, Published Date : December 8, 2021/5:26 pm IST

कोझिकोड, आठ दिसंबर ( भाषा ) गत चैम्पियन मणिपुर 125वीं हीरो सीनियर महिला राष्ट्रीय फुटबॉल चैम्पियनशिप के फाइनल में बृहस्पतिवार को रेलवे से खेलेगा तो उसका इरादा पिछले प्रदर्शन को दोहराने का होगा ।

दोनों टीमों ने सेमीफाइनल में पेनल्टी शूट आउट में जीत दर्ज की । मणिपुर ने ओडिशा को और रेलवे ने मिजोरम को हराया ।

दोनों टीमों के बीच यह चौथा फाइनल है और आखिरी बार मणिपुर विजयी रहा था । बीस बार की खिताब विजेता मणिपुर की टीम अब तक 27 गोल कर चुकी है ।

मणिपुर की मुख्य कोच बेमबेम देवी हालांकि विरोधी टीम को हलके में नहीं लेना चाहती । उन्होंने कहा ,‘‘ रेलवे की टीम काफी अनुभवी है।जब मैं उनके खिलाफ खेलती थी तो मैच काफी प्रतिस्पर्धी होते थे । हमें उनके खिलाफ अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करना होगा ।’’

रेलवे ने अपने ग्रुप में 20 गोल करके पहला स्थान हासिल किया था ।

भाषा मोना सुधीर

सुधीर

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

Flowers