एमसीए का चौथे टी20 अंतरराष्ट्रीय के लिए अतिरिक्त पार्किंग, सुरक्षा और बेहतर पेयजल प्रबंधन पर ध्यान

एमसीए का चौथे टी20 अंतरराष्ट्रीय के लिए अतिरिक्त पार्किंग, सुरक्षा और बेहतर पेयजल प्रबंधन पर ध्यान

एमसीए का चौथे टी20 अंतरराष्ट्रीय के लिए अतिरिक्त पार्किंग, सुरक्षा और बेहतर पेयजल प्रबंधन पर ध्यान
Modified Date: January 28, 2025 / 08:48 pm IST
Published Date: January 28, 2025 8:48 pm IST

पुणे, 28 जनवरी (भाषा) महाराष्ट्र क्रिकेट संघ (एमसीए) ने शुक्रवार को भारत और इंग्लैंड के बीच चौथे टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच से पहले प्रशंसकों के लिए पार्किंग, सुरक्षा और पीने के पानी की चिंताओं को दूर करने के उपाय किए हैं।

एमसीए सचिव कमलेश पिसल ने मंगलवार को कहा कि शुक्रवार को गहुंजे के एमसीए ग्राउंड में भारत-इंग्लैंड टी20 अंतरराष्ट्रीय में भाग लेने वाले दर्शकों के लिए सामान्य पार्किंग के लिए अतिरिक्त भूमि का अधिग्रहण किया गया है।

पिसल ने एक मीडिया विज्ञप्ति में कहा, ‘‘अतिरिक्त भूमि अधिगृहीत की गई (कुल 45 एकड़ क्षेत्र) और दर्शकों के लिए सामान्य पार्किंग के लिए विशेष रूप से आवंटित किया गया है, जिससे पर्याप्त जगह और सुविधा सुनिश्चित हो सके। पार्किंग में अतिरिक्त सुरक्षाकर्मियों को तैनात किया जायेगा। ’

 ⁠

पिसल ने कहा कि राज्य निकाय ने यह भी सुनिश्चित किया है कि पिछले साल अक्टूबर में यहां भारत बनाम न्यूजीलैंड टेस्ट के शुरुआती दिन हुई घटना की पुनरावृत्ति नहीं होगी, जब स्टेडियम में पीने के पानी की कमी के कारण प्रशंसकों की नाराजगी बढ़ गई थी।

एमसीए को हालांकि मामले का तुरंत निपटारा किया था लेकिन उन्हें इस कुप्रबंधन के लिए माफी मांगनी पड़ी। टी20 मैच के दौरान यह शासी निकाय ऐसी किसी भी घटना से बचने के लिए ठोस उपाय किये है।

उन्होंने कहा, ‘‘पूरे आयोजन स्थल पर पर्याप्त पानी आसानी से उपलब्ध होगा। इस बार इसमें किसी तरह की काई चूक नहीं होगी।’’

भाषा आनन्द मोना

मोना


लेखक के बारे में