एमसीए ने महिला क्रिकेट अकादमी के लिए महाराष्ट्र सरकार से भूमि आवंटन की मांग की

एमसीए ने महिला क्रिकेट अकादमी के लिए महाराष्ट्र सरकार से भूमि आवंटन की मांग की

  •  
  • Publish Date - November 7, 2025 / 05:40 PM IST,
    Updated On - November 7, 2025 / 05:40 PM IST

मुंबई, सात नवंबर (भाषा) मुंबई क्रिकेट संघ (एमसीए) ने महाराष्ट्र सरकार से आवासीय महिला क्रिकेट अकादमी बनाने के लिए मुंबई महानगर क्षेत्र में उपयुक्त भूमि आवंटित करने का अनुरोध किया है।

एमसीए अध्यक्ष अजिंक्य नाइक ने शुक्रवार को राज्य के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस को इस संबंध में एक औपचारिक पत्र सौंपा।

यह कदम भारतीय टीम के आईसीसी महिला एकदिवसीय विश्व कप जीतने के बाद उठाया गया है।

एमसीए ने अपने पत्र में लिखा, ‘‘पिछले कुछ वर्षों में एमसीए ने युवा प्रतिभाओं को निखारने के साथ मुंबई और आसपास के क्षेत्रों के क्रिकेटरों को अत्याधुनिक बुनियादी ढांचा प्रदान करने के लिए कई पहल की हैं। ’’

एमसीए ने कहा कि महिला खिलाड़ियों को अभ्यास सत्र के लिए लंबी दूरी तय करनी पड़ती है इसलिए वह आवासीय अकादमी बनाकर इसका हल निकालना चाहता है।

भाषा नमिता मोना

मोना