टी20 विश्व कप से पहले रऊफ ने भारत को चेताया , एमसीजी मेरा घरेलू मैदान |

टी20 विश्व कप से पहले रऊफ ने भारत को चेताया , एमसीजी मेरा घरेलू मैदान

टी20 विश्व कप से पहले रऊफ ने भारत को चेताया , एमसीजी मेरा घरेलू मैदान

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:51 PM IST, Published Date : September 29, 2022/5:42 pm IST

लाहौर, 29 सितंबर ( भाषा ) पाकिस्तान के तेज गेंदबाज हारिस रऊफ को बिग बैश लीग खेलने के अपने अनुभव के दम पर भारत के खिलाफ 23 अक्टूबर को होने वाले टी20 विश्व के मुकाबले में कामयाबी मिलने का पूरा यकीन है ।

आपसी राजनीतिक तनाव के कारण भारत और पाकिस्तान द्विपक्षीय श्रृंखला नहीं खेलते हैं । एमसीजी पर होने वाला यह मुकाबला एक साल के अंदर उनका चौथा मुकाबला होगा ।

रऊफ ने कहा ,‘‘ अगर मैं अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन कर सका तो उनके लिये मुझे खेल पाना आसान नहीं होगा । मैं बहुत खुश हूं कि यह मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड पर हो रहा है । ‘‘

रऊफ बीबीएल में मेलबर्न स्टार्स के लिये खेलते हैं । उन्होंने कहा ,‘‘ यह मेरा घरेलू मैदान है क्योंकि मैं मेलबर्न स्टार्स के लिये खेलता हूं । मुझे पता है कि वहां कैसे खेलना है । मैने रणनीति बनानी भी शुरू कर दी है कि भारत के खिलाफ कैसे गेंदबाजी करनी है ।’’

पाकिस्तान ने पिछली बार यूएई में हुए टी20 विश्व कप में भारत को दस विकेट से हराया था जो विश्व कप में भारत पर उसकी पहली जीत थी । एशिया कप के ग्रुप चरण में भारत ने उसे चार विकेट से हराया लेकिन सुपर चार चरण में हार गया ।

रऊफ ने कहा ,‘‘भारत और पाकिस्तान के मैचों में काफी दबाव रहता है ।विश्व कप में मैने वह दबाव महसूस किया । लेकिन एशिया कप में पिछले दो मैचों में वह दबाव महसूस नहीं हुआ क्योंकि मुझे पता था कि अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करना है ।’’

भाषा मोना आनन्द

आनन्द

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

Flowers