मेइराबा थाईलैंड ओपन के मुख्य ड्रॉ में

मेइराबा थाईलैंड ओपन के मुख्य ड्रॉ में

  •  
  • Publish Date - May 14, 2024 / 04:20 PM IST,
    Updated On - May 14, 2024 / 04:20 PM IST

बैंकॉक, 14 मई (भाषा) भारत के मेइराबा मेसनाम ने मंगलवार को यहां थाईलैंड ओपन सुपर 500 बैडमिंटन टूर्नामेंट के पुरुष एकल के मुख्य ड्रॉ में जगह बनाई।

प्रकाश पादुकोण बैडमिंटन अकादमी में ट्रेनिंग करने वाले मणिपुर के 21 साल के मेइराबा ने हमवतन शाश्वत दलाल को 15-21 21-14 21-16 से हराने के बाद मलेशिया के कोक जिंग होंग को 21-19 21-9 से हराकर मुख्य ड्रॉ में जगह बनाई।

बुधवार को मुख्य ड्रॉ में उनकी भिड़ंत हमवतन भारतीय और पांचवें वरीय एचएस प्रणय से होगी।

पुरुष एकल क्वालीफिकेशन में हिस्सा ले रहे चार अन्य भारतीय एस शंकर मुथुसामी, आयुष शेट्टी, कार्तिकेय गुलशन कुमार और रवि हार के कारण मुख्य ड्रॉ में जगह बनाने में नाकाम रहे।

महिला एकल में निक्की रापरिया और पुरुष युगल में विमलराज अन्नादुरई और मयुरन काथिरवन भी क्वालीफाइंग दौर में हार गए।

भाषा सुधीर मोना

मोना