मेस्सी के दो गोल, इंटर मियामी ने नाशविले एससी को 3-1 से हराया

मेस्सी के दो गोल, इंटर मियामी ने नाशविले एससी को 3-1 से हराया

  •  
  • Publish Date - April 21, 2024 / 03:38 PM IST,
    Updated On - April 21, 2024 / 03:38 PM IST

फोर्ट लॉडरडेल (अमेरिका), 21 अप्रैल (एपी) अर्जेंटीना के सुपरस्टार लियोनल मेस्सी के दो गोल से इंटर मियामी ने मेजर लीग सॉकर (एमएलएस) में नाशविले एससी पर 3-1 से जीत दर्ज की।

इन दो गोल से मेस्सी के एमएलएस में कुल सात गोल हो गये हैं। मेस्सी ने दो मार्च को ओरलांडो के खिलाफ मैच के दौरान भी दो गोल दागे थे।

मेस्सी ने नाशविले एससी के खिलाफ मैच में एक गोल करने में भी मदद की। इंटर मियामी के लिए सर्गियो बुस्कुवेट्स ने अपना पहला गोल दागा। लुईस सुआरेज ने मेस्सी को पहला गोल करने में मदद की।

मियामी के डिफेंडर फ्रैंको नेरी के दूसरे मिनट में आत्मघाती गोल से नाशविले एससी ने बढ़त बनायी।

मेस्सी ने 11वें मिनट में अपना पहला गोल दागा जिसके बाद 39वें मिनट में बुस्कुवेट्स ने गोल कर अपनी टीम को 2-1 से आगे किया।

मेस्सी ने फिर 81वें मिनट में पेनल्टी किक पर अपना दूसरा गोल किया।

एपी नमिता आनन्द

आनन्द