मिशेल का तीसरा शतक, न्यूजीलैंड के लंच तक आठ विकेट पर 325 रन |

मिशेल का तीसरा शतक, न्यूजीलैंड के लंच तक आठ विकेट पर 325 रन

मिशेल का तीसरा शतक, न्यूजीलैंड के लंच तक आठ विकेट पर 325 रन

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:02 PM IST, Published Date : June 24, 2022/7:46 pm IST

लीड्स (इंग्लैंड), 24 जून (एपी) टॉम ब्लंडेल अपने पगबाधा फैसले का रिव्यू नहीं ले सके क्योंकि उस समय डीआरएस प्रणाली काम नहीं कर रही थी जिससे न्यूजीलैंड ने इंग्लैंड के खिलाफ तीसरे और अंतिम क्रिकेट टेस्ट के दूसरे दिन लंच तक आठ विकेट पर 325 रन बना लिये।

इंग्लैंड के तेज गेंदबाज मैथ्यू पोट्स ने इस तकनीकी समस्या का फायदा उठाते हुए ब्लंडेल का विकेट झटका जिन्होंने 55 रन बनाये।

पोट्स की गेंद सामान्य स्थिति में रिव्यू करने लायक दिख रही थी लेकिन इसने ब्लंडेल की पारी खत्म कर दी। ब्लंडेल और डेरिल मिशेल (109 रन) ने तीन मैचों की श्रृंखला में 195, 236 और 120 रन की साझेदारियां बना ली हैं जिसमें इंग्लैंड ने 2-0 की अजेय बढ़त बनायी हुई है।

मिशेल ने स्पिनर जैक लीच पर छक्का जड़कर श्रृंखला में अपना तीसरा शतक जड़ा। लीच ने सत्र की अंतिम गेंद पर मिशेल को आउट किया जिनका कैच जाक क्राउले ने लपका।

टीम साउदी 33 रन बनाकर खेल रहे थे।

विकेटकीपर बेन फोक्स ने मिशेल का कैच छोड़कर उन्हें 80 रन पर जीवनदान दिया था।

न्यूजीलैंड ने सुबह पांच विकेट पर 225 रन से आगे खेलना शुरू किया था।

शुरूआती सत्र में टीम ने माइकल ब्रेसवैल (13) का विकेट भी गंवाया।

एपी नमिता आनन्द

आनन्द

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

Flowers