मुगुरुजा ने क्रेजसिकोवा को हराकर दुबई चैंपियनशिप का खिताब जीता

मुगुरुजा ने क्रेजसिकोवा को हराकर दुबई चैंपियनशिप का खिताब जीता

  •  
  • Publish Date - March 14, 2021 / 05:15 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:20 PM IST

दुबई, 14 मार्च (एपी) गरबाइन मुगुरुजा ने दुबई टेनिस चैंपियनशिप के फाइनल में बारबरा क्रेजसिकोवा को सीधे सेटों में हराकर लगभग दो साल के खिताबी सूखे को खत्म किया।

स्पेन की दुनिया की पूर्व नंबर एक खिलाड़ी और नौवीं वरीय मुगुरुजा ने चेक गणराज्य की युगल विशेषज्ञ को 7-6, 6-3 से शिकस्त दी।

मोंटेरेई में अप्रैल 2019 में खिताब जीतने के बाद मुगुरुजा की यह पहली खिताबी जीत है।

मुगुरुजा के करियर का यह आठवां एकल खिताब है जिसमें 2016 में रोलां गैरो और 2017 में विंबलडन के रूप में दो ग्रैंडस्लैम खिताब भी शामिल हैं।

एपी सुधीर

सुधीर