धनी के चार विकेट की मदद से मुल्तान सुल्तांस ने लाहौर को 80 रन से हराया

धनी के चार विकेट की मदद से मुल्तान सुल्तांस ने लाहौर को 80 रन से हराया

  •  
  • Publish Date - June 19, 2021 / 07:02 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:20 PM IST

अबुधाबी, 19 जून ( एपी ) तेज गेंदबाज शाहनवाज धनी ने पांच रन देकर चार विकेट लिये जिसकी मदद से मुल्तान सुल्तांस ने पाकिस्तान सुपर लीग के मैच में लाहौर कलंदर्स को 80 रन से हरा दिया ।

यह कलंदर्स की लगातार चौथी हार है और अब प्लेआफ में प्रवेश की उसकी राह मुश्किल हा गई है।

गत चैम्पियन कराची किंग्स अगर आखिरी लीग मैच में क्वेटा ग्लेडएटर्स को हरा देती है तो बेहतर रनरेट के आधार पर प्लेआफ में पहुंच जायेगी ।

तेज गेंदबाज शाहीन अफरीदी के तीन विकेट के बावजूद मुल्तान ने आठ विकेट पर 169 रन बनाये । जवाब में लाहौर की टीम 15 . 1 ओवर में 89 रन ही बना सकी । उसने सात विकेट मात्र 41 रन के भीतर गंवा दिये ।

मुल्तान के लिये शोएब मकसूद ने 40 गेंद पर 60 और सोहेल तनवीर ने नौ गेंद पर 29 रन बनाये । जवाब में लाहौर ने बल्लेबाजी पावरप्ले में तीन अहम विकेट गंवा दिये और उसके बाद से टीम उन झटकों से उबर ही नहीं सकी ।

इस्लामाबाद युनाइटेड और पेशावर जाल्मी पहले ही प्लेआफ के लिये क्वालीफाई कर चुके हैं ।

एपी मोना

मोना