मुंबई ने गोवा गार्डियंस को हराकर पीवीएल 2025 के फाइनल में प्रवेश किया
मुंबई ने गोवा गार्डियंस को हराकर पीवीएल 2025 के फाइनल में प्रवेश किया
हैदराबाद, 24 अक्टूबर (भाषा) मुंबई मेटियर्स ने शुक्रवार को यहां गाचीबोवली इंडोर स्टेडियम में प्राइम वॉलीबॉल लीग (पीवीएल) के सेमीफाइनल में गोवा गार्डियंस को आसानी से हराकर खिताबी मुकाबले का टिकट पक्का किया।
मेटियर्स ने 15-8, 15-8, 16-14 से जीत हासिल की। शुभम चौधरी को ‘प्लेयर ऑफ द मैच’ चुना गया।
मेटियर्स के सामने फाइनल में बेंगलुरु टॉरपीडोज और अहमदाबाद डिफेंडर्स के बीच होने वाले दूसरे सेमीफाइनल के विजेता की चुनौती होगी।
भाषा आनन्द नमिता
नमिता

Facebook



