नवारो आकलैंड टेनिस के क्वार्टर फाइनल में

नवारो आकलैंड टेनिस के क्वार्टर फाइनल में

नवारो आकलैंड टेनिस के क्वार्टर फाइनल में
Modified Date: January 3, 2024 / 11:19 am IST
Published Date: January 3, 2024 11:19 am IST

आकलैंड, तीन जनवरी ( एपी ) अमेरिका की पूर्व युवा स्टार अमांडा अनिसिमोवा ने आठ महीने के ब्रेक के बाद वापसी करते हुए आकलैंड टेनिस क्लासिक के दूसरे दौर में मारी बूजकोवा को 6 . 0, 6 . 1 से हराया ।

मानसिक स्वास्थ्य कारणों और थकान की वजह से टेनिस से ब्रेक लेने के बाद अमांडा ने वापसी की है । अमेरिकी ओपन जूनियर चैम्पियन रह चुकी अमांडा फ्रेंच ओपन 2019 सेमीफाइनल खेल चुकी हैं ।

इससे पहले अमेरिका की चौथी वरीयता प्राप्त एम्मा नवारो ने एलिना अवानेसियान को 6 . 1, 6 . 2 से हराया ।

 ⁠

एपी मोना

मोना


लेखक के बारे में