टाइसन और पॉल के मुकाबले के दौरान ब्राजील के न्यून्स से भिड़ेंगे नीरज गोयत

टाइसन और पॉल के मुकाबले के दौरान ब्राजील के न्यून्स से भिड़ेंगे नीरज गोयत

  •  
  • Publish Date - May 22, 2024 / 08:06 PM IST,
    Updated On - May 22, 2024 / 08:06 PM IST

नयी दिल्ली, 22 मई (भाषा) भारत के अनुभवी पेशेवर मुक्केबाज नीरज गोयत महान मुक्केबाज माइक टाइसन और जैक पॉल के बीच टेक्सास के एर्लिंगटन में 20 जुलाई को होने वाले बहुप्रतीक्षित मुकाबले के दौरान ब्राजील के विंडरसन न्यून्स से भिड़ेंगे।

टाइसन और पॉल के बीच होने वाले मुकाबले के दिन ही गोयत और न्यून्स के बीच छह दौर का सुपर मिडिलवेट अंडरकार्ड (जो उस दिन का मुख्य मुकाबला नहीं हो) मुकाबला भी होगा।

मुख्य मुकाबला महान मुक्केबाज टाइसन और पॉल के बीच आठ दौर का हैवीवेट मुकाबला होगा। इसी दिन केटी टेलर और अमांडा सेरानो के बीच 10 दौर का निर्विरोध सुपर लाइटवेट विश्व खिताब महिला मुक्केबाजी मुकाबला भी होगा।

विश्व चैंपियन रह चुके 57 साल के टाइसन अपने पेशेवर करियर का अंत करने के लगभग दो दशक बाद वापसी का प्रयास कर रहे हैं। मुक्केबाज के अलावा पॉल लोकप्रिय यूट्यूबर भी हैं।

भाषा सुधीर नमिता

नमिता