नये पीसीबी प्रमुख रमीज ने घरेलू खिलाड़ियों का मासिक वेतन बढ़ाने के आदेश दिये |

नये पीसीबी प्रमुख रमीज ने घरेलू खिलाड़ियों का मासिक वेतन बढ़ाने के आदेश दिये

नये पीसीबी प्रमुख रमीज ने घरेलू खिलाड़ियों का मासिक वेतन बढ़ाने के आदेश दिये

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 07:46 PM IST, Published Date : September 13, 2021/10:26 pm IST

कराची, 13 सितंबर (भाषा) पूर्व कप्तान रमीज राजा ने पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) का अध्यक्ष बनने के कुछ घंटों बाद ही सभी घरेलू खिलाड़ियों के मासिक वेतन में 100,000 रुपये की बढ़ोतरी करने का आदेश दिया।

पीसीबी ने कहा कि 192 घरेलू क्रिकेटरों के वेतन में तुरंत प्रभाव से वृद्धि की जाएगी।

वेतनमान में वृद्धि से प्रथम श्रेणी और ग्रेड प्रतियोगिताओं के खिलाड़ी 140,000 से 250,000 प्रति माह कमा पाएंगे।

पीसीबी ने कहा कि नये अध्यक्ष का सभी वर्गों के वेतन में वृद्धि करने के आदेश का मतलब है कि ग्रुप डी वर्ग के खिलाड़ी के मासिक वेतन में 250 प्रतिशत की बढ़ोतरी हो जाएगी।

भाषा

पंत सुधीर

सुधीर

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

Flowers