पृथकवास दिक्कतों के कारण न्यूजीलैंड का सीमित ओवरों का आस्ट्रेलिया दौरा खटाई में

पृथकवास दिक्कतों के कारण न्यूजीलैंड का सीमित ओवरों का आस्ट्रेलिया दौरा खटाई में

  •  
  • Publish Date - January 14, 2022 / 10:09 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:43 PM IST

वेलिंगटन, 14 जनवरी (एपी ) कड़े सीमा प्रतिबंधों के कारण न्यूजीलैंड टीम का इस महीने के आखिर में सीमित ओवरों की श्रृंखला के लिये आस्ट्रेलिया दौरा खटाई में पड़ गया है क्योंकि अब टीम को अपनी वापसी के लिये पृथकवास स्थान आरक्षित करना होगा ।

न्यूजीलैंड टीम को 24 जनवरी को आस्ट्रेलिया रवाना होना था जहां 30 जनवरी, दो फरवरी और पांच फरवरी को वनडे मैच और आठ फरवरी को टी20 मैच खेलने थे ।

न्यूजीलैंड क्रिकेट ने फरवरी के लिये पृथकवास स्थान बुक नहीं किये क्योंकि उसे उम्मीद थी कि आस्ट्रेलिया से लौटने वाले न्यूजीलैंड के नागरिकों को ऐसा करने की जरूरत नहीं पड़ेगी । पहले जनवरी के मध्य तक ही ऐसा करना अनिवार्य था लेकिन अब ओमीक्रोन वैरिएंट के प्रसार के बाद उसे बढाकर फरवरी के आखिर तक कर दिया गया है ।

न्यूजीलैंड क्रिकेट ने शुक्रवार को कहा कि उसे उम्मीद है कि आस्ट्रेलिया दौरा होगा लेकिन क्रिकेट आस्ट्रेलिया से विकल्पों पर बात की जा रही है । इसमें टीम की आस्ट्रेलिया से वापसी में विलंब या नये सिरे से कार्यक्रम बनाना शामिल है । एक प्रवक्ता ने बताया कि जब तक वापसी की योजना नहीं बन जाती, टीम आस्ट्रेलिया नहीं जायेगी ।

एपी मोना

मोना