मुंबई के लिए विजय हजारे ट्रॉफी खेलने पर रोहित से कोई सूचना नहीं: एमसीए अधिकारी

मुंबई के लिए विजय हजारे ट्रॉफी खेलने पर रोहित से कोई सूचना नहीं: एमसीए अधिकारी

मुंबई के लिए विजय हजारे ट्रॉफी खेलने पर रोहित से कोई सूचना नहीं: एमसीए अधिकारी
Modified Date: November 12, 2025 / 08:06 pm IST
Published Date: November 12, 2025 8:06 pm IST

मुंबई, 12 नवंबर (भाषा) पूर्व भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने अभी तक मुंबई क्रिकेट संघ (एमसीए) को देश की 50 ओवर की प्रतियोगिता विजय हजारे ट्रॉफी के लिए अपनी उपलब्धता की सूचना नहीं दी है।

विजय हजारे ट्रॉफी 25 दिसंबर से 18 जनवरी तक अहमदाबाद, राजकोट, जयपुर और बेंगलुरु में आयोजित की जाएगी जिसके नॉकआउट मैच बेंगलुरु के ‘सेंटर ऑफ एक्सीलेंस’ में खेले जाएंगे।

एमसीए के एक वरिष्ठ अधिकारी ने पुष्टि की कि उन्हें भारत के वनडे सलामी बल्लेबाज रोहित से कोई सूचना नहीं मिली है।

 ⁠

अधिकारी ने कहा, ‘‘जहां तक मुझे जानकारी है, कोई सूचना नहीं मिली है। ’’

रोहित ने हाल में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मैच में मिली जीत के दौरान नाबाद 121 रन बनाए थे। इसके बाद उन्होंने तीन मैचों की श्रृंखला के दूसरे मैच में 73 रन की पारी खेली थी। भारत श्रृंखला 1-2 से हार गया लेकिन रोहित को ‘प्लेयर ऑफ द सीरीज’ चुना गया।

वहीं रोहित यहां एमसीए के बीकेसी स्टेडियम में नियमित रूप से ट्रेनिंग कर रहे हैं। सलामी बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल भी कुछ दिन पहले ट्रेनिंग में उनके साथ शामिल हुए थे जिसके बाद वह दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ पहले टेस्ट के लिए भारतीय टीम से जुड़े थे।

रोहित और विराट कोहली टेस्ट और टी20 अंतरराष्ट्रीय से संन्यास ले चुके हैं। इन दोनों सुपरस्टार के दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ 30 नवंबर से रांची में शुरू हो रही तीन मैचों की एकदिवसीय श्रृंखला के लिए भारतीय एकदिवसीय टीम का हिस्सा होने की उम्मीद है।

श्रृंखला का दूसरा मैच तीन और तीसरा मैच छह दिसंबर को क्रमशः रायपुर और विशाखापत्तनम में खेला जाएगा।

भाषा नमिता सुधीर

सुधीर


लेखक के बारे में