नार्थम्पटनशर ने सिद्धार्थ कौल से करार किया

नार्थम्पटनशर ने सिद्धार्थ कौल से करार किया

  •  
  • Publish Date - May 8, 2024 / 07:29 PM IST,
    Updated On - May 8, 2024 / 07:29 PM IST

नार्थम्पटन, आठ मई (भाषा) इंग्लिश काउंटी टीम नार्थम्पटनशर ने अपने डिवीजन दो के मुकाबलों के लिए बुधवार को भारतीय तेज गेंदबाज सिद्धार्थ कौल से करार किया।

कौल पांचवीं रैंकिंग की टीम के आगामी काउंटी चैम्पियनशिप डिवीजन दो के तीन मैच खेलेंगे।

पंजाब में जन्में 33 साल के कौल पहली बार इंग्लिंश काउंटी सर्किट में खेलेंगे।

कौल ने 83 प्रथम श्रेणी मैच में 284 विकेट झटके हैं जिसमें उन्होंने 13 दफा चार विकेट और 16 बार पांच विकेट हासिल किये हैं। उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 27 रन देकर छह विकेट का है।

नार्थम्पटनशर से करार पर कौल ने कहा, ‘‘मैं नार्थम्पटनशर का प्रतिनिधित्व करने के लिए और मुकाबलों में जीत दिलाने के लिए बहुत उत्साहित हूं। मैं टीम के साथियों को मैच में किसी भी परिस्थिति में जीत दिलाने के लिए मदद करूंगा। ’’

काउंटी टीम के मुख्य कोच जॉन सैडलर ने कहा, ‘‘सिड काफी अनुभवी है। उसने काफी प्रथम श्रेणी क्रिकेट खेला है और वह टीम से जुड़ने के बाद प्रभावित करने के लिए प्रतिबद्ध है। उसने भारत में घरेलू सत्र में काफी अच्छा प्रदर्शन किया, उम्मीद करते हैं कि वह हमारे लिए यह फॉर्म जारी रखेगा। ’’

कौल के शुक्रवार को नार्थम्पटनशर के लिए निचले स्थान पर चल रही ग्लूस्टरशर के खिलाफ आगामी मैच में खेलने की उम्मीद है।

भाषा नमिता मोना

मोना