17 साल में पहली बार मेस्सी बलोन डिओर के नामांकन में नहीं |

17 साल में पहली बार मेस्सी बलोन डिओर के नामांकन में नहीं

17 साल में पहली बार मेस्सी बलोन डिओर के नामांकन में नहीं

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:00 PM IST, Published Date : August 13, 2022/1:16 pm IST

नियोन, 13 अगस्त ( एपी ) सात बार के बलोन डिओर विजेता लियोनेल मेस्सी 2005 के बाद पहली बार इस प्रतिष्ठित पुरस्कार के लिये नामांकित 30 खिलाड़ियों में शामिल नहीं हैं ।

अर्जेंटीना के इस महान फुटबॉलर ने पिछले साल पोलैंड के रॉबर्ट लेवांडोवस्की को हराकर पुरस्कार जीता था । पेरिस सेंट जर्मेन के साथ पहले सत्र में औसत प्रदर्शन के कारण उन्हें इस बार नामांकन नहीं मिला है ।

मेस्सी ने 2019 में भी यह पुरस्कार जीता था लेकिन 2020 में कोरोना महामारी के कारण यह पुरस्कार नहीं दिया गया था । नेमार भी इस बार शीर्ष 30 में जगह नहीं बना सके हैं ।

लेवांडोवस्की, काइलियान एमबाप्पे, करीम बेंजीमा, पांच बार के विजेता क्रिस्टियानो रोनाल्डो के नाम सूची में हैं । इसमें मोहम्मद सालाह, सादियो माने , केविन डि ब्रूइन और हैरी केन के भी नाम हैं ।

एपी मोना

मोना

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

Flowers