मेरे नेतृत्व वाली महाराष्ट्र कुश्ती संघ के भंग होने के बारे में नहीं बताया गया: पवार |

मेरे नेतृत्व वाली महाराष्ट्र कुश्ती संघ के भंग होने के बारे में नहीं बताया गया: पवार

मेरे नेतृत्व वाली महाराष्ट्र कुश्ती संघ के भंग होने के बारे में नहीं बताया गया: पवार

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:27 PM IST, Published Date : July 2, 2022/10:27 pm IST

मुंबई, दो जुलाई (भाषा) राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (राकांपा) प्रमुख शरद पवार ने शनिवार को कहा कि उन्हें उनके नेतृत्व वाले महाराष्ट्र राज्य कुश्ती संघ (एमएसडब्ल्यूए) को भंग करने के बारे में उन्हें कोई सूचना नहीं दी गयी।

पवार ने कहा कि वह कुछ पहलवानों के भविष्य को लेकर चिंतित हैं, जिन्हें एमएसडब्ल्यूए से वित्तीय सहायता मिल रही है।

उन्होंने पुणे में संवाददाताओं से कहा, ‘‘मैं एमएसडब्ल्यूए का प्रमुख हूं लेकिन मुझे राष्ट्रीय निकाय द्वारा कभी इसे भंग करने की सूचना नहीं दी गयी। मुझे अब कुछ पहलवानों के भविष्य की चिंता है, जो अपने प्रशिक्षण और उपचार के लिए संघ से वित्तीय सहायता प्राप्त कर रहे हैं।’’

पवार ने कहा कि जब उन्हें राष्ट्रीय कुश्ती संघ के राज्य निकाय को भंग करने के फैसले के बारे में पता चला और राष्ट्रीय स्तर पर पूछताछ की गई, तो उन्हें बताया गया कि एमएसडब्ल्यूए के खिलाफ कुछ शिकायतें थीं।

उन्होंने कहा, ‘‘ इसके पीछे जो कारण मुझे पता चला है उसमें कुछ टूर्नामेंट आयोजित करने में राज्य निकाय की विफलता है। मुझे नहीं लगता कि इसमें कोई राजनीति है। मेरा मानना ​​है कि खेलों को राजनीति से दूर रखना चाहिए।’’

भाषा आनन्द नमिता

नमिता

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)