ओडिशा एफसी ने पंजाब एफसी को 3-1 से हराया
ओडिशा एफसी ने पंजाब एफसी को 3-1 से हराया
भुवनेश्वर, दो अप्रैल (भाषा) ओडिशा एफसी ने दूसरे हाफ में दागे दो गोल की बदौलत मंगलवार को यहां इंडियन सुपर लीग फुटबॉल टूर्नामेंट में पंजाब एफसी को 3-1 से हरा दिया।
ओडिशा एफसी के लिए डिएगो मॉरिसियो (34वें और 68वें मिनट) ने दो गोल दागे जबकि इसाक राल्टे (61वें मिनट) ने एक गोल किया।
पंजाब एफसी के लिए एकमात्र गोल 38वें मिनट में मदीह तलाल ने किया।
घरेलू मैदान पर मौजूदा सत्र में अजेय ओडिशा एफसी की टीम इस जीत से अंक तालिका में सातवें स्थान पर पहुंच गई है जबकि पंजाब एफसी आठवें स्थान पर बरकरार है और अंतिम प्ले ऑफ स्थान की दौड़ में बनी हुई है।
भाषा सुधीर आनन्द
आनन्द

Facebook



