ओलंपिक के आदर्श वाक्य में अधिक तेज, उच्चतर और अधिक मजबूत के साथ जुड़ा ‘एकजुट’

ओलंपिक के आदर्श वाक्य में अधिक तेज, उच्चतर और अधिक मजबूत के साथ जुड़ा ‘एकजुट’

ओलंपिक के आदर्श वाक्य में अधिक तेज, उच्चतर और अधिक मजबूत के साथ जुड़ा ‘एकजुट’
Modified Date: November 29, 2022 / 08:33 pm IST
Published Date: July 20, 2021 8:22 am IST

तोक्यो , जुलाई ( भाषा ) ओलंपिक खेलों के आदर्श वाक्य में अब ‘ अधिक तेज, उच्चतर और अधिक मजबूत’ के साथ ‘एकजुट’ भी जोड़ दिया गया है । कोरोना महामारी के बीच 23 जुलाई से शुरू हो रहे खेलों से पहले अंतरराष्ट्रीय ओलंपिक समिति के सत्र में यह फैसला लिया गया ।

पहले ओलंपिक का आदर्श वाक्य तीन लेटिन शब्दों ‘सिटिअस, अल्टिअस और फोर्टिअस’ से बना था जिसके हिन्दी में मायने हैं ‘अधिक तेज, उच्चतर और अधिक मजबूत ।’’ अब इसमें ‘कोम्युनिस ’ (एकजुट) भी जोड़ दिया गया है ।

इस बदलाव का प्रस्ताव आईओसी अध्यक्ष थॉमस बाक ने रखा था जिसे अप्रैल में कार्यकारी बोर्ड ने मंजूरी दी थी ।

 ⁠

बाक ने कहा था कि कोरोना महामारी से निपटने के प्रयासों के कारण इसमें एकजुट जोड़ा जाना चाहिये ।

उन्होंने मार्च में आईओसी के सत्र में कहा था ,‘‘ मैं अधिक तेज बनने, उच्चतर लक्ष्य तय करने और अधिक मजबूत बनने के लिये इसमें एकजुटता को जोड़ने का प्रस्ताव रखता हूं । ’’

अब नया आदर्श वाक्य है ‘ सिटिअस, अल्टिअस, फोर्टिअस – कोम्युनिस ।’

भाषा मोना

मोना


लेखक के बारे में