बैडमिंटन में ओलंपिक क्वालीफिकेशन की समयसीमा 15 जून तक बढ़ी

बैडमिंटन में ओलंपिक क्वालीफिकेशन की समयसीमा 15 जून तक बढ़ी

बैडमिंटन में ओलंपिक क्वालीफिकेशन की समयसीमा 15 जून तक बढ़ी
Modified Date: November 29, 2022 / 07:48 pm IST
Published Date: February 19, 2021 8:06 am IST

नयी दिल्ली, 19 फरवरी (भाषा) कोविड-19 से जुड़े प्रतिबंधों के कारण तीन महत्वपूर्ण टूर्नामेंटों के स्थगित होने से तोक्यो ओलंपिक बैडमिंटन क्वालीफिकेशन की समयसीमा शुक्रवार को लगभग दो महीने आगे 15 जून तक बढ़ा दी गयी।

इससे पहले यह समयसीमा 25 अप्रैल तक थी।

विश्व बैडमिंटन महासंघ (बीडब्ल्यूएफ) ने बयान में कहा, ‘‘रेस टू तोक्यो के लिये ओलंपिक क्वालीफाईंग समयसीमा अब 15 जून 2021 को समाप्त होगी तथा क्वालीफिकेशन का आखिरी टूर्नामेंट सिंगापुर ओपन 2021 होगा। ’’

 ⁠

बीडब्ल्यूएफ ने कहा कि ओलंपिक क्वालीफाईंग टूर्नामेंट के लिये तैयारियां जारी रहेंगी। अंतरराष्ट्रीय टूर्नामेंट स्विस ओपन 2021 (दो से सात मार्च) और ऑल इंग्लैंड ओपन 2021 (17 से 21 मार्च) से बहाल होंगे।

बीडब्ल्यूएफ ने इससे पहले मलेशिया में दो टूर्नामेंट और सिंगापुर ओपन को स्थगित करने का फैसला किया था जिसके कारण क्वालीफाईंग की समयसीमा बढ़ायी गयी।

भाषा पंत

पंत


लेखक के बारे में