आयोजकों ने कहा, जोकोविच खेल सकते हैं इटैलियन ओपन में

आयोजकों ने कहा, जोकोविच खेल सकते हैं इटैलियन ओपन में

  •  
  • Publish Date - April 20, 2022 / 09:12 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:19 PM IST

रोम, 20 अप्रैल (एपी) पांच बार के चैम्पियन नोवाक जोकोविच कोरोना वायरस का टीकाकरण नहीं कराने के बावजूद रोम आकर इटैलियन ओपन में खेल सकते हैं। इटली टेनिस महासंघ के अध्यक्ष ने बुधवार को यह जानकारी दी।

महासंघ के अध्यक्ष एंजेलो बिनाघी ने आठ से 15 मई तक चलने वाले टूर्नामेंट के बारे में कहा, ‘‘खिलाड़ियों के टूर्नामेंट में हिस्सा लेने के संबंध में नियम सरकार और एटीपी द्वारा बनाये गये हैं। ’’

बिनाघी ने कहा कि उन्होंने इस मुद्दे पर इटली सरकार कैबिनेट में खेल प्रभारी अवर सचिव वैलेंटिना वेजाली से इस मुद्दे पर चर्चा की थी जो उनके साथ ही बैठे थे।

इस समय इटली में प्रवेश नियमों में कोविड-19 के टीकाकरण, संक्रमण से उबरने या फिर नेगेटिव जांच का सबूत पेश करना जरूरी है।

एपी नमिता सुधीर

सुधीर