ब्रिसबेन इंटरनेशनल में दूसरे दौर में हारी ओसाका

ब्रिसबेन इंटरनेशनल में दूसरे दौर में हारी ओसाका

ब्रिसबेन इंटरनेशनल में दूसरे दौर में हारी ओसाका
Modified Date: January 3, 2024 / 11:41 am IST
Published Date: January 3, 2024 11:41 am IST

ब्रिसबेन, तीन जनवरी ( एपी ) मां बनने के बाद पहला टूर्नामेंट खेल रही नाओमी ओसाका ब्रिसबेन इंटरनेशनल के दूसरे दौर में तीन बार की चैम्पियन कैरोलिना प्लिसकोवा से 3 . 6, 7 . 6, 6 . 4 से हार गई।

दो बार अमेरिकी ओपन और आस्ट्रेलियाई ओपन खिताब जीतने वाली ओसाका ने पहले मैच में तमारा कोर्पेश को सीधे सेटों में हराया था । यह मई 2022 के बाद एलीट स्तर पर उसका पहला मैच था ।

जुलाई में ओसाका ने बेटी शाइ को जन्म दिया था ।

 ⁠

अन्य मैचों में शीर्ष वरीयता प्राप्त गत आस्ट्रेलियाई ओपन चैम्पियन एरिना सबालेंका ने इटली की लूसिया ब्रोंजेटी को 6 . 3, 6 . 0 से मात दी ।

दूसरी वरीयता प्राप्त एलेना रिबाकिना का सामना ओलिविया गाडेकी से होगा ।

एपी मोना

मोना


लेखक के बारे में