सनराइजर्स के कोच बेलिस ने कहा, हमारे बल्लेबाजों ने काफी गलतियां की

सनराइजर्स के कोच बेलिस ने कहा, हमारे बल्लेबाजों ने काफी गलतियां की

  •  
  • Publish Date - September 26, 2021 / 11:54 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:23 PM IST

शारजाह, 26 सितंबर (भाषा) सनराइजर्स हैदराबाद के कोच ट्रेवर बेलिस का मानना है कि इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के मौजूदा सत्र में उनका पूरा बल्लेबाजी क्रम उम्मीद के मुताबिक प्रदर्शन करने में विफल रहा है जिससे टीम का प्रदर्शन काफी खराब रहा।

हैदराबाद की टीम नौ मैचों में सिर्फ एक जीत के साथ आठ टीमों की तालिका में अंतिम स्थान पर चल रही है। टीम को शनिवार रात पंजाब किंग्स के खिलाफ भी करीबी मुकाबले में पांच रन से हार झेलनी पड़ी।

बेलिस को यह स्वीकार करने में कोई दिक्कत नहीं है कि उनकी टीम ने अच्छा क्रिकेट नहीं खेला।

बेलिस ने मैच के बाद कहा, ‘‘इस तरह के विकेट पर छोटे लक्ष्य का पीछा करते हुए हम शुरुआत में ही रन रेट के मामले में पिछड़ गए, कुछ विकेट जल्दी गंवा दिए जो कभी अच्छा नहीं होता।’’

उन्होंने कहा, ‘‘हम नई गेंद के खिलाफ अच्छी शुरुआत चाहते थे लेकिन दुर्भाग्य से ऐसा नहीं हुआ। मुझे लगता है कि हमने मैच में बने रहकर अच्छा प्रदर्शन किया लेकिन ईमानदारी से कहूं तो हम अच्छा क्रिकेट नहीं खेल पाए।’’

यह पूछने पर कि क्या भारतीय बल्लेबाजों का रन नहीं बना पाना चिंता का विषय है, बेलिस ने कहा, ‘‘देखिए, ईमानदरी से कहूं तो मैं सभी बल्लेबाजों को इसी वर्ग में रखूंगा। अतीत में जब हमने अच्छा प्रदर्शन किया है तो शीर्ष क्रम में हमारे विदेशी खिलाड़ियों ने हमें अच्छी शुरुआत दी है।’’

बेलिस को मलाल है कि अनुभवी बल्लेबाजों ने गलतियां की और उन्होंने आगामी मैचों में बेहतर प्रदर्शन की उम्मीद जताई। हैदराबाद की टीम हालांकि प्ले आफ की दौड़ से बाहर हो गई है।

उन्होंने कहा, ‘‘हमारे मध्यक्रम में युवा खिलाड़ी थे लेकिन आज मुझे लगता है कि हमारा मध्यक्रम अनुभवी था और उन खिलाड़ियों ने गलती की। हमें इससे बेहतर खेल दिखाना होगा और वापसी करनी होगी।’’

पंजाब किंग्स के बल्लेबाज ऐडन मार्कराम ने टीम के गेंदबाजों विशेषकर युवा रवि बिश्नोई की तारीफ करते हुए कहा कि यह लेग स्पिनर लगातार मजबूत हो रहा है।

मार्कराम ने कहा, ‘‘शानदार। यह बेहतरीन है कि वह (बिश्नोई) अभी इतना युवा है और उसका कौशल अलग ही स्तर पर है। मुझे लगता है कि वह लगातार बेहतर प्रदर्शन करता जाएगा।’’

युवा लेग स्पिनर बिश्नोई ने तीन विकेट चटकाए जिससे पंजाब किंग्स ने कम स्कोर वाले मैच में हैदराबाद को हराया।

मार्कराम ने कहा, ‘‘अगर आप पूरी गेंदबाजी इकाई को देखें तो आज वे शानदार थे। मुझे लगता है कि (मोहम्मद) शमी ने पावर प्ले में विकेट चटकाकर अच्छी शुरुआत दी जो कम स्कोर का बचाव करते हुए हमेशा महत्वपूर्ण होता है।’’

उन्होंने कहा, ‘‘इसके बाद दोनों स्पिनरों (हरप्रीत) बरार और बिश्नोई ने शानदार गेंदबाजी की।’’

भाषा सुधीर

सुधीर