पाब्लो कारेनो बस्टा ने मांट्रियल में पहला मास्टर्स 1000 खिताब जीता |

पाब्लो कारेनो बस्टा ने मांट्रियल में पहला मास्टर्स 1000 खिताब जीता

पाब्लो कारेनो बस्टा ने मांट्रियल में पहला मास्टर्स 1000 खिताब जीता

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:09 PM IST, Published Date : August 15, 2022/2:11 pm IST

मांट्रियल, 15 अगस्त ( एपी ) स्पेन के पाब्लो कारेनो बस्टा ने आठवीं वरीयता प्राप्त पोलैंड के हुबर्ट हुरकाज को 3 . 6, 6 . 3, 6 . 3 से हराकर नेशनल बैंक ओपन टेनिस खिताब जीत लिया ।

वर्ष 2002 में अर्जेंटीना के गुलिएरमो कानास के बाद वह खिताब जीतने वाले पहले गैर वरीय खिलाड़ी हैं । यह उनका सातवां एटीपी टूर खिताब और पहला मास्टर्स 1000 खिताब है ।

फाइनल में अब उनका रिकॉर्ड 7 . 5 का हो गया जबकि हुरकाज का रिकॉर्ड 5 . 1 का है ।

एपी मोना

मोना

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)