पाकिस्तान त्रिकोणीय श्रृंखला में अफगानिस्तान की जगह जिम्बाब्वे लेगा

पाकिस्तान त्रिकोणीय श्रृंखला में अफगानिस्तान की जगह जिम्बाब्वे लेगा

  •  
  • Publish Date - October 18, 2025 / 11:08 PM IST,
    Updated On - October 18, 2025 / 11:08 PM IST

लाहौर, 18 अक्टूबर (भाषा) जिम्बाब्वे 17 से 29 नवंबर तक पाकिस्तान में खेले जाने वाले तीन देशों के टी20 अंतरराष्ट्रीय टूर्नामेंट में अफगानिस्तान की जगह लेगा। पीसीबी ने शनिवार को यह जानकारी दी।

अफगानिस्तान ने इससे पहले पाकिस्तान के कथित हवाई हमले में अपने तीन क्रिकेटरों की मौत का हवाला देते हुए दिन में घोषणा की थी कि वह इस टूर्नामेंट के लिए अपनी टीम पाकिस्तान नहीं भेजेगा।

रावलपिंडी में शुरू हो रहे इस टूर्नामेंट में श्रीलंका तीसरी टीम है।

जिम्बाब्वे की भागीदारी की घोषणा करते हुए पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) ने केवल इतना कहा कि ‘अफ़ग़ानिस्तान ने इस टूर्नामेंट में भाग लेने में अपनी असमर्थता व्यक्त की है।’

 पीसीबी ने कहा, ‘‘जिम्बाब्वे क्रिकेट ने 17 से 29 नवंबर तक रावलपिंडी और लाहौर में आयोजित होने वाली टी20 अंतरराष्ट्रीय त्रिकोणीय श्रृंखला में भाग लेने के लिए पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के निमंत्रण को स्वीकार कर लिया है, जिसमें श्रीलंका भी शामिल है।’’

भाषा आनन्द

आनन्द