पाकिस्तान ने लंच तक चार विकेट पर 242 रन बनाये

पाकिस्तान ने लंच तक चार विकेट पर 242 रन बनाये

  •  
  • Publish Date - December 7, 2021 / 01:20 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:45 PM IST

ढाका, सात दिसंबर (एपी) कप्तान बाबर आजम की 76 रन की पारी के दम पर बांग्लादेश के खिलाफ दूसरे और अंतिम क्रिकेट टेस्ट के चौथे दिन मंगलवार को लंच तक अपनी पहली पारी में चार विकेट पर 242 रन बना लिये।

मैच का शुरूआती तीन दिनों में खेल का अधिकांश हिस्सा बारिश और खराब रोशनी की भेंट चढ़ गया।

पाकिस्तान ने दिन की शुरुआत दो विकेट पर 188 रन की। बाबर और अजहर अली ने तीसरे विकेट के लिए 123 रन की साझेदारी कर टीम को मजबूत स्थिति में पहुंचाया। इबादत हुसैन (79 रन पर एक विकेट) ने अजहर को आउट कर उनकी 56 रन की पारी को खत्म किया।

इसके दो ओवर बाद तेज गेंदबाज खालिद अहमद (40 रन पर एक विकेट) ने  बाबर को पगबाधा कर अपने टेस्ट करियर का पहला विकेट चटकाया।  बाबर ने 126 गेंद की पारी में नौ चौके और एक छक्का लगाया।

फवाद आलम और मोहम्मद रिजवान ने इसके बाद दिन के पहले सत्र में इसके बाद बांग्लादेश को वापसी करने का कोई और मौका नहीं दिया। 

दोनों ने लंच के लिए खेल रोके जाते समय पांचवें विकेट के लिए 49 रन जोड़ लिये थे। रिजवान 26 जबकि आलम 19 रन बनाकर खेल रहे है।

दो टेस्ट मैचों की श्रृंखला का पहला मैच पाकिस्तान ने आठ विकेट से जीता था।

एपी आनन्द पंत

पंत