पाकिस्तानी हॉकी खिलाड़ियों को बकाया मिला |

पाकिस्तानी हॉकी खिलाड़ियों को बकाया मिला

पाकिस्तानी हॉकी खिलाड़ियों को बकाया मिला

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 07:50 PM IST, Published Date : September 24, 2022/6:10 pm IST

कराची, 24 सितंबर ( भाषा ) पाकिस्तान हॉकी महासंघ ने आखिर अपने खिलाड़ियों का बकाया भुगतान कर दिया है और करीब डेढ करोड़ रूपये 30 खिलाड़ियों में बांटे जिन्हें पिछले पांच महीने से भुगतान नही हुआ था ।

एक खिलाड़ी ने भुगतान मिलने की पुष्टि करते हुए कहा कि दैनिक भत्ते या फीस के बिना काम चला पाना मुश्किल था क्योंकि कइयों की नौकरियां भी नहीं थी ।

अधिकारी ने कहा ,‘‘ यह बकाया उनके दैनिक भत्ते और राष्ट्रीय प्रशिक्षण शिविर से मिलने वाली फीस थी ।’’

पीएचएफ सचिव हैदर हुसैन ने कहा ,‘‘अब खिलाड़ी अपने अभ्यास पर फोकस कर सकेंगे और पैसे की चिंता उन्हें नहीं रहेगी ।’’

हैदर हाल ही में पीएचएफ के सचिव बने हैं और उन्होंने कहा था कि खिलाड़ियों का बकाया चुकाना उनकी प्राथमिकता है ।

पाकिस्तान हॉकी पांच छह साल से आर्थिक तंगहाली से जूझ रही है जिसका असर प्रदर्शन पर पड़ा है । पाकिस्तानी टीम बर्मिंघम राष्ट्रमंडल खेलों में सातवें स्थान पर रही और भारत में अगले साल होने वाले विश्व कप के लिये क्वालीफाई नहीं कर सकी है ।’’

भाषा मोना सुधीर

सुधीर

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)