वीजा कारणों से पाकिस्तान की दृष्टिबाधित टीम के भारत रवानगी में देरी : पीबीसीसी अधिकारी |

वीजा कारणों से पाकिस्तान की दृष्टिबाधित टीम के भारत रवानगी में देरी : पीबीसीसी अधिकारी

वीजा कारणों से पाकिस्तान की दृष्टिबाधित टीम के भारत रवानगी में देरी : पीबीसीसी अधिकारी

:   Modified Date:  December 5, 2022 / 10:10 PM IST, Published Date : December 5, 2022/10:10 pm IST

कराची, पांच दिसंबर (भाषा) पाकिस्तान दृष्टिबाधित क्रिकेट परिषद (पीबीसीसी) ने सोमवार को कहा कि वीजा संबंधी दिक्कतों के कारण भारत में होने वाले दृष्टिबाधित टी20 विश्व कप क्रिकेट प्रतियोगिता के लिए उसकी टीम की रवानगी में देरी हुई है।

यह प्रतियोगिता छह से 17 दिसंबर के बीच भारत के नौ शहरों में आयोजित की जाएगी। इसका आयोजन भारतीय दृष्टिबाधित क्रिकेट महासंघ कर रहा है।

पीबीसीसी के एक अधिकारी ने कहा,‘‘ भारतीय अधिकारियों ने अभी तक भी हमें वीजा जारी नहीं किए हैं जबकि टूर्नामेंट आज से शुरू हो रहा है।’’

उन्होंने कहा कि वह पक्के तौर पर नहीं कह सकते कि उनकी टीम इस प्रतियोगिता में भाग ले पाएगी या नहीं। उनकी टीम की रवानगी में पहले से ही देरी हो गई है जबकि सोमवार को गुरुग्राम में प्रतियोगिता का उद्घाटन समारोह संपन्न हो गया।

अधिकारी ने कहा, ‘‘ हमने 23 नवंबर को ही वीजा के लिए आवेदन कर दिया था और हमने दृष्टिबाधित क्रिकेट परिषद को भी इस मामले पर गौर करने के लिए पत्र भेज दिया था।’’

इस 12 दिवसीय प्रतियोगिता में भारत, बांग्लादेश, ऑस्ट्रेलिया, श्रीलंका, नेपाल और पाकिस्तान की टीमें भाग लेंगी।

पाकिस्तान को आठ दिसंबर को भारत से मैच खेलना है। इससे एक दिन पहले वह दक्षिण अफ्रीका से मैच खेलेगा।

भाषा

पंत आनन्द

आनन्द

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

Flowers