smriti mandhana/ image source: IBC24
Smriti Mandhana Wedding News: भारतीय क्रिकेटर स्मृति मंधाना और संगीतकार/फिल्म निर्माता पलाश मुच्छल की शादी को लेकर लंबे समय से चल रही अटकलों का आखिरकार पर्दाफाश हो गया है। रविवार को स्मृति मंधाना ने अपने निजी जीवन पर फैली अफवाहों को रोकने के लिए इंस्टाग्राम स्टोरी के ज़रिए एक आधिकारिक बयान जारी किया। इस बयान में उन्होंने स्पष्ट किया कि उनकी शादी पलाश मुच्छल के साथ रद्द कर दी गई है। वहीं पलाश ने भी सोशल मीडियो में कन्फर्म किया कि अब शादी नहीं होगी।
पलाश मुच्छल ने भी अपने इंस्टाग्राम स्टोरी में अपनी भावनाएं साझा कीं। उन्होंने लिखा, “मैंने अपने जीवन में आगे बढ़ने का फैसला किया है। अपनी निजी रिश्ते से पीछे हटने का फैसला मेरे लिए बहुत मुश्किल स्थिति रही है। लोग बिना किसी आधार के अफवाहों पर आसानी से रिएक्ट करते हैं। जो चीज मेरे लिए सबसे पवित्र थी, उसी पर ऐसी बातें होना बेहद दुखद है। यह मेरे जीवन का सबसे कठिन दौर है। मैं रहते हुए शांत और सम्मानजनक तरीके से संभालूंगा। मेरी टीम उन लोगों के खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई करेगी जो झूठी और बदनाम करने वाली बातें फैला रहे हैं। इस कठिन समय में जिन्होंने साथ दिया, उनका धन्यवाद।”
मंधाना ने अपने पोस्ट में लिखा, “पिछले कुछ हफ़्तों में मेरी ज़िंदगी को लेकर कई तरह की अटकलें लगाई जा रही हैं और मुझे लगता है कि इस समय खुलकर बोलना मेरे लिए ज़रूरी है। मैं बहुत निजी इंसान हूँ और इसे ऐसे ही रखना चाहती हूँ, लेकिन मैं यह स्पष्ट करना चाहती हूँ कि मेरी शादी रद्द हो गई है।”
साथ ही उन्होंने प्रशंसकों और मीडिया से अपील की कि इस समय दोनों परिवारों की निजता का सम्मान किया जाए और सभी को आगे बढ़ने का अवसर दिया जाए। मंधाना ने कहा, “मैं इस मामले को यहीं समाप्त करना चाहती हूँ और आप सभी से भी यही करने की अपील करती हूँ। कृपया हमें अपनी गति से आगे बढ़ने दें।”
बताया जा रहा है कि मंधाना और पलाश की शादी 23 नवंबर 2025 को महाराष्ट्र के सांगली में होने वाली थी। लेकिन शादी वाले दिन सुबह ही मंधाना के पिता, श्रीनिवास मंधाना को सीने में तेज़ दर्द हुआ और उन्हें तुरंत अस्पताल ले जाया गया। इसी बीच पलाश मुच्छल को भी अस्पताल में भर्ती कराया गया। इसके बाद दोनों परिवारों ने मिलकर शादी समारोह रद्द करने का निर्णय लिया। उस समय मंधाना के मैनेजर ने कहा था कि किसी भी नई तारीख पर विचार करने से पहले उनके पिता के स्वास्थ्य लाभ पर ध्यान देना प्राथमिकता है।
स्मृति मंधाना ने अपने क्रिकेट करियर पर भी जोर देते हुए कहा, “मेरा मानना है कि हमारे पीछे हमेशा एक उच्च उद्देश्य होता है। मेरे लिए वह हमेशा उच्चतम स्तर पर अपने देश का प्रतिनिधित्व करना रहा है। मैं उम्मीद करती हूँ कि जब तक संभव हो, मैं भारत के लिए खेलती रहूँ और ट्रॉफियाँ जीतती रहूँ। मेरा ध्यान हमेशा इसी पर रहेगा।”