जीएससी विश्व स्नूकर क्वालीफायर में आकर्षण का केंद्र होंगे पंकज आडवाणी |

जीएससी विश्व स्नूकर क्वालीफायर में आकर्षण का केंद्र होंगे पंकज आडवाणी

जीएससी विश्व स्नूकर क्वालीफायर में आकर्षण का केंद्र होंगे पंकज आडवाणी

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 07:48 PM IST, Published Date : October 14, 2021/8:49 pm IST

मुंबई, 14 अक्टूबर (भाषा) हाल में एशियाई स्नूकर चैम्पियनशिप और विश्व 6-रेड खिताब जीतने वाले शीर्ष स्नूकर एवं बिलियर्ड्स खिलाड़ी पंकज आडवाणी रविवार से यहां शुरू होने वाले ‘जीएससी विश्व स्नूकर क्वालीफायर’ में आकर्षण का केंद्र होंगे जो राष्ट्रीय चयन टूर्नामेंट होगा।

गोरेगांव स्पोर्ट्स क्लब (जीएससी) 17 से 27 अक्टूबर तक इस टूर्नामेंट की मेजबानी करेगा।

इस टूर्नामेंट से प्रत्येक वर्ग में से केवल शीर्ष दो खिलाड़ियों को ही इस साल के अंत में दोहा में होने वाली विश्व स्नूकर चैम्पियनशिप में देश का प्रतिनिधित्व करने का मौका मिलेगा।

मीडिया विज्ञप्ति के अनुसार बीएसएफआई (भारतीय बिलियर्ड्स एवं स्नूकर महासंघ) चयन टूर्नामेंट का आयोजन ‘द स्पोर्टल’ द्वारा किया जा रहा है जिसमें तीन टूर्नामेंट – पुरूष, महिला और अंडर्21 – होंगे।

मैच राउंड रोबिन लीग प्रारूप में खेले जायेंगें।

आडवाणी ने पिछले महीने कतर में 6-रेड स्नूकर विश्व कप जीतकर अपना 24वां विश्व खिताब हासिल किया था। उन्होंने इससे पहले अपना एशियाई स्नूकर खिताब भी बरकरार रखा था।

उन्हें भारत के नंबर एक और मौजूदा राष्ट्रीय चैम्पियन आदित्य मेहता से कड़ी चुनौती मिलेगी।

भाषा नमिता पंत

पंत

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

Flowers