पोंटिंग ने कहा, रोहित को जल्द से जल्द भारतीय टीम में शामिल करें | Ponting says to include Rohit in Indian squad as soon as possible

पोंटिंग ने कहा, रोहित को जल्द से जल्द भारतीय टीम में शामिल करें

पोंटिंग ने कहा, रोहित को जल्द से जल्द भारतीय टीम में शामिल करें

पोंटिंग ने कहा, रोहित को जल्द से जल्द भारतीय टीम में शामिल करें
Modified Date: November 29, 2022 / 08:34 pm IST
Published Date: December 19, 2020 5:14 pm IST

एडीलेड, 19 दिसंबर (भाषा) पूर्व कप्तान रिकी पोंटिंग ने शनिवार को शुरूआती टेस्ट में आस्ट्रेलिया से मिली शर्मनाक हार के बाद रोहित शर्मा को बतौर सलामी बल्लेबाज जल्द से जल्द भारतीय टीम में शामिल करने की बात कही।

पोंटिंग ने ‘चैनल सेवन’ से कहा, ‘‘वह (रोहित) निश्चित रूप से खेलेगा। वह मयंक अग्रवाल और पृथ्वी साव से बेहतर टेस्ट खिलाड़ी है। अगर वह फिट है तो उसे सीधे शीर्ष क्रम में शामिल करना चाहिए। ’’

रोहित बेंगलुरू में राष्ट्रीय क्रिकेट अकादमी से मंजूरी मिलने के बाद आस्ट्रेलिया पहुंच चुके हैं। अगर टीम का मेडिकल स्टाफ उन्हें फिट घोषित करता है तो वह तीसरे और चौथे टेस्ट के लिये वापसी कर सकते हैं।

महान भारतीय बल्लेबाज सुनील गावस्कर को पूरा भरोसा है कि रोहित अंतिम दो टेस्ट खेलने के लिये तैयार होगा।

उन्होंने कहा, ‘‘हां, हां, वह निश्चित रूप से इस टेस्ट श्रृंखला में खेलेगा। जहां तक मैं जानता हूं, वह आस्ट्रेलिया में है और वह शायद दूसरा टेस्ट नहीं खेलेगा लेकिन वह तीसरे और चौथे टेस्ट में खेलेगा। ’’

भाषा नमिता आनन्द

आनन्द

लेखक के बारे में