पावरलिफ्टर जयदीप और खातून ने तोक्यो पैराालम्पिक के लिये क्वालीफाई किया

पावरलिफ्टर जयदीप और खातून ने तोक्यो पैराालम्पिक के लिये क्वालीफाई किया

पावरलिफ्टर जयदीप और खातून ने तोक्यो पैराालम्पिक के लिये क्वालीफाई किया
Modified Date: November 29, 2022 / 07:50 pm IST
Published Date: July 14, 2021 2:00 pm IST

नयी दिल्ली, 14 जुलाई ( भाषा ) पावरलिफ्टर जयदीप कुमार और सकीना खातून ने तोक्यो पैरालम्पिक खेलों के लिये क्वालीफाई कर लिया है क्योंकि खेल की वैश्विक ईकाई ने हर देश को द्विपक्षीय कोटा स्थान दिये हैं ।

विश्व पैरा पावरलिफ्टिंग ने कुमार ( पुरूषों का 65 किलो ) और खातून ( महिलाओं का 50 किलोवर्ग ) को कोटा दिया है ।

खातून ने 2014 राष्ट्रमंडल खेलों में कांस्य और 2018 एशियाई पैरा खेलों में रजत पदक जीता था ।

 ⁠

यह कोटा भारत के लिये राहत लेकर आया है क्योंकि देश की पावरलिफ्टिंग टीम पिछले महीने दुबई में यात्रा प्रतिबंधों के कारण विश्व कप नहीं खेल सकी थी ।

पैरालम्पिक के लिये क्वालीफाई करने वाली भारत की पहली महिला पावरलिफ्टर खातून ने कहा ,‘‘ यह सपना सच होने जैसा है । मैं पिछले दो साल से इसके लिये मेहनत कर रही थी । अब पदक जीतने का पूरा प्रयास करूंगी ।’’

जयदीप ने कहा ,‘‘ दुबई में आखिरी क्वालीफिकेशन टूर्नामेंट में भाग नहीं ले पाने के कारण पता नहीं था कि पैरालम्पिक खेल सकेंगे या नहीं । अब राहत मिली है और उम्मीद है कि हम पदक जीतेंगे ।’’

तोक्यो पैरालम्पिक 24 अगस्त से पांच सितंबर के बीच खेले जायेंगे ।

भाषा मोना नमिता

नमिता


लेखक के बारे में