राष्ट्रपति और प्रधानमंत्री ने भारतीय पहलवानों को बधाई दी |

राष्ट्रपति और प्रधानमंत्री ने भारतीय पहलवानों को बधाई दी

राष्ट्रपति और प्रधानमंत्री ने भारतीय पहलवानों को बधाई दी

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:14 PM IST, Published Date : August 6, 2022/12:11 am IST

नयी दिल्ली, पांच अगस्त (भाषा) राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने राष्ट्रमंडल खेलों में कुश्ती में स्वर्ण पदक जीतने वाले बजरंग पूनिया ,साक्षी मलिक, दीपक पूनिया और रजत पदक जीतने वाली अंशु मलिक को बधाई दी है ।

राष्ट्रपति ने बजरंग पूनिया के लिए ट्वीट किया, ‘‘ राष्ट्रमंडल खेलों में कुश्ती में लगातार स्वर्ण जीतने और इतिहास रचने के लिए बजरंग पूनिया को बधाई। आपकी निरंतरता, समर्पण और उत्कृष्टता हमारे युवाओं के लिए प्रेरणादायक है। आपका स्वर्ण पदक सर्वश्रेष्ठ बनने की ललक और नये भारत की भावना को दर्शाता है।’’

उन्होंने अंशु के लिए लिखा, ‘‘ राष्ट्रमंडल खेलों में कुश्ती में रजत पदक जीतने पर अंशु मलिक को बधाई। आपने सर्वश्रेष्ठ अंतरराष्ट्रीय पहलवानों में से एक के रूप में अपनी योग्यता साबित की है। आपके सभी भावी प्रयासों के लिए मेरी शुभकामनाएं।’’

उन्होंने साक्षी मलिक के लिये लिखा ,‘‘साक्षी मलिक को राष्ट्रमंडल खेलों में ऐतिहासिक स्वर्ण । उन्होंने कड़ी चुनौती से पार पाकर भारत को गौरवान्वित किया । आप युवाओं, खासकर लड़कियों के लिये ‘रोल मॉडल’ हैं । आगे के लिये शुभकामना और बधाई ।’’

उन्होंने दीपक पूनिया के लिये लिखा ,‘‘ युवा पहलवान दीपक पूनिया को स्वर्ण जीतने पर बधाई । आपका आत्मविश्वास और सकारात्मक रवैया काफी प्रभावित करने वाला था । आपने भारत को हर्ष और गौरव के पल दिये हैं ।’’

मोदी ने बजरंग पूनिया के लिए लिखा, ‘‘प्रतिभाशाली बजरंग पूनिया निरंतरता और उत्कृष्टता का पर्याय हैं। उन्होंने बर्मिंघम राष्ट्रमंडल खेलों में स्वर्ण पदक जीता। लगातार तीसरे स्वर्ण पदक जीतने की उल्लेखनीय उपलब्धि के लिए उन्हें बधाई। उनका जज्बा और आत्मविश्वास प्रेरणादायक है। मेरी शुभकामनाएं ।’’

उन्होंने साक्षी के लिये लिखा ,‘‘ हमारे खिलाड़ियों का बर्मिंघम राष्ट्रमंडल खेलों में हमें गौरवान्वित करने का क्रम जारी है । साक्षी मलिक के शानदार प्रदर्शन से रोमांचित हूं । उन्हें स्वर्ण पदक जीतने पर बधाई । वह प्रतिभा का पावरहाउस हैं ।’’

उन्होंने दीपक पूनिया के लिये लिखा ,‘‘ हमारे दीपक पूनिया के शानदार प्रदर्शन पर गौरव महसूस कर रहा हूं । वह भारत का गर्व है और उन्होंने कई बार देश का नाम रोशन किया है ।उनके स्वर्ण पदक से हर भारतीय आहलादित है । आगे के लिये शुभकामना।’’

प्रधानमंत्री मोदी ने अंशु को टैग करते हुए ट्विटर पर लिखा, ‘‘अपने जन्मदिन के दिन कुश्ती में रजत पदक जीतने पर अंशु को बधाई। भविष्य में खेलों में सफल यात्रा के लिए उन्हें मेरी शुभकामनाएं। खेलों के प्रति उनका जुनून भविष्य के खिलाड़ियों को प्रेरित करेगा।’’

उन्होंने कांस्य पदक विजेता दिव्या ककरान के लिये लिखा ,‘‘ भारत के पहलवान श्रेष्ठ हैं और यह राष्ट्रमंडल खेलों में दिख रहा है । दिव्या ककरान के कांस्य पदक जीतने पर गौरवान्वित हूं । आने वाली पीढिया इसे याद रखेंगी ।’’

भाषा मोना आनन्द

आनन्द

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

Flowers